
Children did this noble work for the troubled voiceless
जयपुर. पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत रविवार को विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमानजी मंदिर परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और बांटे गए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपने-अपने घरों में परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी देने और पक्षी मित्र बनने का संकल्प लिया। अभियान की शुरूआत मंदिर के संत राजू दास महाराज के हाथों हुई। उन्होंने कहा कि इस तेज गर्मी में पक्षियों के लिए परिंडों की व्यवस्था करना बहुत ही पुण्य का काम है।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए आरपीएस संदीप सारस्वत ने कहा कि बेजुबान प क्षी अपना दर्द किसी को बयान नहीं कर सकते। ऐसे में हमें इनकी परेशानी को समझकर जरूरत के मुताबिक परिंडे लगाने चाहिए। रीको डायरेक्टर सीताराम अग्रवाल ने कहा कि पत्रिका का ये अभियान काफी सरहानीय है। इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से एक हजार परिंडे लगवाने की बात कही।
इनकम टैक्स, डिप्टी कमिश्नर सोनिया महाजन ने आह्वान किया कि सभी लोग इस अभियान से जुड़ कर पक्षियों की सेवा करें। राजस्थान प्लास्टिक मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत ने कहा कि सभी साथी परिंडों में नियमित रूप से दाना पानी डालने की जिम्मेदारी लें।
वरिष्ठ अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष जैन ने कहा कि पक्षी हरियाली को बढ़ावा देते हैं, इनका जीवन प्रर्यावरण के लिए जरूरी है। अभियान में मित्राय बी ह्यूमन ( इण्डिया ) फाउंडेशन का सहयोग रहा। फाउंडेशन के विनीत शर्मा और रश्मि शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में 11 सौ परिंडे लगाए और वितरित किए गए।
इन्होंने भी लिया अभियान में हिस्सा
अभियान के दौरान समाजसेवी बंटी साबू, शेर सिंह, डॉक्टर संजय सिंह, नरपत सिंह राठोड़, प्रेम सिंह, सुशील शर्मा, गिरीश, गोविंद सिंह, कीर्ति, सुमन, शालू, और सुनील शाह समेत कई समाजसेवी और छात्र मौजूद रहे।
Published on:
17 Apr 2022 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
