5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका मेगा ड्रा: बटन दबाकर निकाला परिणाम, दौसा, इंदौर और रायपुर के विजेताओं को मिली चमचमाती कारें

Patrika Sabka Offer Mega Draw: पत्रिका सबका ऑफर मेगा ड्रा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। 15 श्रेणी में 12 हजार से अधिक विजेताओं के उपहार निकाले गए।

2 min read
Google source verification
Patrika Sabka Offer Mega Draw

पत्रिका ऑफिस में लक्की ड्रॉ, फोटो- अनुग्रह सोलोमन

Patrika Sabka Offer Mega Draw: पत्रिका सबका ऑफर मेगा ड्रा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। 15 श्रेणी में 12 हजार से अधिक विजेताओं के उपहार निकाले गए। प्रथम पुरस्कार के रूप में तीन विजेताओं ने कारें जीतीं, जिसमें पहली कार दौसा की शिव कॉलोनी निवासी सुनीता देवी ने जीती, दूसरी कार इंदौर की जागृति चौहान और तीसरी कार रायपुर के मिहिर पाण्डेय ने जीती।

द्वितीय पुरस्कार के रूप में तीन सोलर पैनल निकले, जबकि तीसरे पुरस्कार के रूप में 5 मोटरसाइकिले और चौथे पुरस्कार के रूप में 11 एयर कंडीशनर निकाले गए। ये पुरस्कार राजस्थान पत्रिका के झालाना स्थित कार्यालय में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ ओंकार बगड़िया और पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर राहुल सिंघी ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर निकाले। सभी पुरस्कार विजेताओं के नाम पत्रिका में प्रकाशित किए जाएंगे। इसके अलावा विजेता जल्द ही अपने नाम ऑनलाइन भी देख सकेंगे।

इन श्रेणियों में जीते उपहार

उपहार - संख्या

कार - 3
सोलर पैनल - 3
मोटरसाइकिल - 5
एयर कंडीशनर - 11
टीवी - 21
वाशिंग मशीन - 21
चार बर्नर गैस चूल्हा - 100
इंडक्शन कूकर - 100
सेंडविच मेकर - 100
मिक्सर ग्राइंडर - 101
स्मार्ट वॉच - 251
इलेक्ट्रिक केटल - 500
प्लास्टिक चेयर - 500
ब्ल्यूटूथ नेकबैंड - 501
वाटर बोटल - 10 हजार

यहां देखें वीडियो-


गारंटीड उपहार स्कीम के फॉरमेट जल्द होंगे जमा

पत्रिका की ओर से सबका ऑफर गारंटीड उपहार की स्कीम भी चलाई गयी है। इसमें नियमानुसार भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को हाथों-हाथ उपहार दिया जाएगा। गारंटीड उपहार का फॉरमेट मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक मई व राजस्थान में तीन मई को प्रकाशित किया गया था, जल्द ही इस फॉरमेट को जमा करवाने की जानकारी भी प्रकाशित की जाएगी।

पत्रिका सबका ऑफर मेगा ड्रा के विजेताओं को शुभकामनाएं देता हूं, विजेता अलग-अलग एरिया से आए हैं, इससे यह दर्शाता है कि पत्रिका गांव देहात तक भी अपनी पहुंच रखता है। पाठकों का लंबे समय से पत्रिका के साथ जुड़ाव रहा है। वह समझ पा रहा है सच में इनाम मिलेगा, इसलिए कूपन संभालकर रखता है।

- ओंकार बगड़िया, सीईओ, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी

पत्रिका सबका ऑफर मेगा ड्रा के जब परिणाम निकाले, तब इसकी प्रक्रिया के बारे में जाना। यह सटीक सॉफ्टवेयर है, पारदर्शी तरीके से परिणाम निकाला गया। हमकों भी नहीं मालूम था कि ड्रा जितने वाला कौन होगा। नए पाठकों को जोड़ने व पुराने पाठकों के लिए यह अच्छी स्कीम हैं। लोगों ने कार, सोलर पैनल, मोटर साइकिल सहित अन्य इनाम जीते हैं, उन सबको बहुत-बहुत बधाई।

- राहुल सिंघी, डायरेक्टर, पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेज