13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेल कंपनियों ने व्यवसायिक गैस सिलेंडर किया 100.63 रुपए मंहगा—-घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी यथावत

अब 2015 की जगह 2115.99 रुपए में मिलेगाघरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें यथावत

less than 1 minute read
Google source verification
gass1.jpg


जयपुर।
केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल को सस्ता करने के बाद 1 दिसंबर को महंगाई का सगुन दिया। तेल कंपनियों ने इस वर्ष के आखिरी महीने दिसंबर में 19 किलो वाले व्यवायिक गैस सिलेंडर को 100.63 रुपए महंगा कर दिया। अब यह सिलेंडर 2015-36 रुपए की जगह 2115.99 रुपए में मिलेगा। जिससे अब शादी समारोह में खाना बनाना,रेस्टोरेंट में खाना और भी मंहगा हो गया है। राहत की बात यह रही कि तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को यथावथ रखा है। पिछले महीने 1 नवंबर को कंपनियों ने व्यवसायिक गैस सिलेंडर को 266.50 रुपए महंगा किया था।

राजस्थान फैडरेशन आॅफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने कहा कि केन्द्र सरकार एक हाथ राहत दे रही तो दूसरे हाथ वापस ले रही है। व्यवसायिक गैस सिलेंडर महंगा होने से होटल ढाबे पर खाना खाने वाले मजदूर वर्ग के लिए खाना महंगा मिलेगा। शादी समारोह में खाना बनाना और रेस्टोरेंट में खाना महंगा होगा।


पिछले महीने कुछ राज्यों में आए लोकसभा और विधान सभा उपचुनाव में कई सीटों पर हार के बाद केन्द्र सरकार में खलबली मची। तत्काल पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज डयूटी को कम कर पेट्रोल और डीजल को सस्ता किया गया। इसके बाद राज्य सरकारों ने भी अपने स्तर पर वैट में कमी करके लोगों को कुछ और राहत दी। लेकिन व्यवायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यह सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी हो सकती है। व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से मजदूर वर्ग के लिए भी खाना खाना महंगा होगा।