scriptराजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल कीमतों में कब होगी कटौती? ‘मोदी गारंटी’ पर आया ये बड़ा अपडेट | Petrol Diesel Prices VAT Modi Guarantee in Rajasthan latest update | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल कीमतों में कब होगी कटौती? ‘मोदी गारंटी’ पर आया ये बड़ा अपडेट

Petrol Diesel Prices in Rajasthan : राजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल के दाम पड़ोसी राज्यों के मुकाबले सबसे ज़्यादा है। विधानसभा चुनाव के दौरान महंगे पेट्रोल-डीज़ल का मुद्दा ज़ोर-शोर से उठा था। अब जब राज्य में डबल इंजन की सरकार बन गई है, तो सभी को उम्मीद है कि सरकार इस ‘गारंटी’ को जल्द से जल्द पूरा करके उन्हें राहत दे।

जयपुरMar 01, 2024 / 03:20 pm

Nakul Devarshi

Petrol Diesel Prices VAT Modi Guarantee in Rajasthan latest update

देश में पहली बार राजस्थान में होगा पोटाश खनन, बीकानेर-हनुमानगढ़ ब्लॉक को मिली हरी झंडी

मंत्री गोदारा का आया लेटेस्ट बयान
पेट्रोल-डीज़ल कीमतों में कटौती की गारंटी पर लेटेस्ट प्रतिक्रिया भजनलाल सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की आई है। बतौर लोकसभा क्षेत्र प्रभारी श्रीगंगानगर पहुंचे मंत्री गोदारा से जब ये सवाल पूछा गया तो उनहोने कहा, ‘पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी जल्द पूरी होगी।’

गोदारा ने आगे कहा, ‘प्रदेश में भाजपा की सरकार बने अभी दो ही महीने हुए हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से जो भी वादे किए गए थे, उनमें से आधे पूरे हो चुके हैं। शेष रहे वादे भी जल्द पूरे हो जाएंगे। गोदारा ने यह बात गुरुवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही।

ये भी पढ़ें : ‘जेल में ही ना हो जाए मौत…’, नाबालिग से रेप के आरोपी आसाराम को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट

ये है नफ़ा-नुक्सान का गणित

वर्तमान में प्रदेश में पेट्रोल उत्तरप्रदेश, हरियाणा और गुजरात से 12 रुपए तथा डीजल पड़ोसी राज्य हरियाणा से करीब साढ़े चार रुपए महंगा है। इन पड़ोसी राज्यों के समान दरें घटाने पर प्रदेश को सीधे तौर पर तो करीब सवा पांच सौ करोड़ रुपए का राजस्व कम मिलेगा, लेकिन दरों में कमी आने पर पेट्रोल-डीजल की प्रदेश में बिक्री बढ़ने से सरकार को राजस्व का फायदा मिलने की उम्मीद भी है।

[typography_font:14pt;” >ख़ास बातें-

– राजस्थान में पेट्रोल उत्तरप्रदेश, गुजरात व हरियाणा से करीब 12 रुपए प्रति लीटर महंगा है

– राजस्थान में डीज़ल गुजरात से 1.55, यूपी से 3.91 व हरियाणा से 4.32 रुपए प्रति लीटर तक महंगा है

– पेट्रोल 12 रुपए सस्ता होने पर सालाना राजस्व 3240 करोड़ रुपए कम होगा

– डीजल 4.30 रुपए सस्ता होने पर राजस्व सालाना करीब 3000 करोड़ रुपए कम होगा

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में पेट्रोल-डीज़ल कीमतों में कब होगी कटौती? ‘मोदी गारंटी’ पर आया ये बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो