मरम्मत के बाद सप्लाई शुरू करते ही फिर दो जगह से टूटीपानी का दरिया बहा तो इंजीनियरों की फूली सांसेमंगलवार शाम को नहीं हो सकी कई इलाको में पेयजल सप्लाईआज सुबह 5.30 से 6.30 बजे होगी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बहालअब सीमेंट की लाइन की जगह 13 किलोमीटर लंबी डीई लाइन बिछाई
जयपुर।
जलदाय विभाग के साउथ सर्कल के तिलक नगर में शांति पथ पर बीसलपुर सिस्टम की 16 इंच की पेयजल लाइन मंगलवार रात को तेज धमाके के साथ टूट गई। बुधवार सुबह इंजीनियरों ने पेयजल लाइन की मरम्मत कर पेयजल सप्लाई शुरू की। लेकिन जैसे ही पेयजल सप्लाई शुरू की दूसरी जगह से लाइन टूट गई। इसी तरह से एक अन्य जगह से भी लाइन टूट गई। लगातार लाइन टूटने से शांति पथ पर पानी का दरिया बहने लगा।
हालात बेकाबू हुए तो मौके पर मौजूद इंजीनियरों के हाथ पैर फूल गए। तीन जगह से 16 इंच की लाइन टूटने की सूचना अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल को दी। बेनीवाल इंजीनियरों की टीम के साथ शांति पथ पहुंचे और लाइन की मरम्मत काम फिर से शुरू कराया और देर रात तक इंजीनियर लाइन की मरम्मत में जुटे रहे।
बेनीवाल ने बताया कि लाइन की मरम्मत के कारण मंगलवार शाम को 4 से 5 बजे के बीच तिलक नगर,शांति पथ,संजय बस्ती,उनियारा गार्डन,गणेश नगर और विजयपथ क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं हो सकी। गुरुवार को सुबह क्षेत्र में पेयजल सप्लाई 5.30 से 6.30 के स्थान पर 8 से 9 बजे तक की गई।
क्षेत्र की जो पेयजल लाइन कई जगह से टूटी वह 20 से 25 वर्ष पुरानी है। अब इस सीमेंट की लाइन की जगह क्षेत्र में 13 किलोमीटर लंबी डीआई लाइन बिछा दी गई है। एक महीने में सभी कनेक्शन इस डीआई लाइन पर शिफ्ट कर दिए जाएंगे।