20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

खाली मटके लेकर जल भवन पहुंचे सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी – लगाए नारे-सांगानेर को पानी दो,पानी दो,देखें इस विडियो में पूरा मामला

विवादों का पानी- सांगानेर को पानी देने के लिए मुख्य अभियंता की टेबल पर रखे खाली मटकेपृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट से सांगानेर की जगह झोटवाड़ा के पानी देने पर सियासत तेज

Google source verification

जयपुर।

बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट से सांगानेर की जगह पहले कांग्रेस सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा को पानी देने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने सियासत तेज कर दी है।पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट के फेज प्रथम से बाहर किए 10 वार्डों के 300 से ज्यादा लोगों के साथ सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी शुक्रवार को खाली मटके लेकर जल भवन पहुंचे। लाहोटी मुख्य अभियंता केडी गुप्ता के कक्ष में पहुंचे जहां पहले से ही बीसलपुर प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता सतीश जैन भी मौजूद थे। लाहोटी व अनके साथ आए लोगों ने मुख्य अभियंता गुप्ता की टेबल पर खाली मटके रख दिए और विधायक लाहोटी ने सांगानेर को पानी दो पानी दो के नारे लगाए। लाहोटी ने कहा कि बीसलपुर के पानी का स्टोरेज सांगानेर में किया जाता है। पानी की लाईन भी सांगानेर से गुजर रही है। उसके बावजूद भी सांगानेर की जनता प्यासी हैं।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़