
कूरियर कंपनी के कर्मचारी से लूट के लिए गंगापुर से खरीदी थी पिस्टल
मुहाना थाना पुलिस ने कूरियर कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश को पकड़कर उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने वारदात करने के लिए गंगापुर से पिस्टल खरीदी थी। यह पिस्टल उसने ३५ हजार रुपए देकर खरीदी थी,इसके अलावा कारतूस के पैसे अलग से दिए थे। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पिस्टल देने वाला व्यक्ति कौन है। इसके साथ ही उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया हैं। थानाप्रभारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि जल्द ही पिस्टल बेचने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।
यह था मामला
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कुबेर सिंह मीणा उर्फ राजू भाई मुख्य सरगना है। इस संबंध में जयसिंहपुरा भांकरोटा हाल डिलेवरी मैन बुलडार्ट एक्सप्रेस लि.वैशाली नगर निवासी पवन कुमार शर्मा ने 5 जुलाई को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह जयपुर से पार्सल डिलीवरी देने ओमेगा बिल्डिंग संस्कृत महाविद्यालय के पीछे मुहाना से आ रहा था। उसी समय ओमेगा बिल्डिंग से पहले सड़क पर दो तीन लड़कों ने स्कूटी और बाइक आगे लगाकर मारपीट कर मोबाइल और पार्सल डिलेवरी का सामान छीन ले गए। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शेर सिंह मीणा और जितेन्द्र बैरागी को पूर्व में गिरफ्तार कर लूटे गए पार्सल सोने की दो अंगूठियां बरामद की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गंगापुरसिटी सवाईमाधोपुर के पीलोदा थाने में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज चल रहा हैं।
पहले भी कर चुके है वारदात-
पुलिस ने बताया कि शातिर कुबेर सिंह मीणा वारदात करने से पहले पूर्व फर्जी मोबाइल सिम से ऑनलाइन पार्सल बुक करवाकर पार्सल डिलीवरी करने वाले को फोन कर सुनसान जगह पर होने वाले मकान का पता बताकर महंगे पार्सल बुक करवाकर पार्सल डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को बुलाकर पिस्टल लगाकर लूट लेते हैं।
Published on:
27 Dec 2021 03:46 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
