
प्रदेश में 2 हजार महिला होमप्रेन्योर्स को नियुक्त की योजना
जयपुर। सामुदायिक समूह खरीद मंच फ्रेंडी ने राजस्थान में अपने प्रवेश की घोषणा की, जहां उदयपुर पहला पड़ाव होगा। मंच की उदयपुर में 2000 से अधिक घरेलू उद्यमियों को नियुक्त करने की योजना है। "फ्रेंडी पार्टनर्स" जो घरेलू उद्यमी भी हैं, अपने समुदायों के लिए डिजिटल किराना स्टोर चलाते हैं।
मोनिका पंवार और भूपेंद्र पंवार ने 2 अप्रैल को स्थानीय वेन्यू पर सॉफ्ट लॉन्च की मेजबानी की, जहां 100 से अधिक संभावित फ्रेंडी पार्टनर्स को फ्रेंडी पार्टनर के मौकों के बारे में बताने के लिए बुलाया था। इस मौके पर आरती चौबे और वीनू नाकुम मौजूद थे। फ्रेंडी ने कहा कि वे ईकॉमर्स नहीं, बल्कि वीकॉमर्स हैं, जहां वे विश्वास कायम करने के लिए सामुदायिक भरोसे का लाभ उठाते हैं। महिलाओं पर फोकस के पीछे मजबूत आर्थिक कारण है, क्योंकि महिलाएं विवेकाधीन खर्च का 80% नियंत्रित करती हैं और परिवार के लिए निर्णय लेने वाली और जल्दी स्थितियों में ढलने वाली होती हैं। फ्रेंडी के सह-संस्थापक गौरव विश्वकर्मा ने कहा, "महिलाओं का माइक्रोबिजनेस राजस्थान में भी एक आकर्षण रहा है। ग्रोथ टीम फ्रेंडी, वीनू नाकुम ने कहा कि "उदयपुर ने फ्रेंडी का दिल से स्वागत किया।"
जुलाई 2020 में शुरू होने के बाद से प्लेटफॉर्म पर तेजी से 3000 फ्रेंडी पार्टनर्स और 4,500+ उत्पादों को जगह मिली। इसकी वर्तमान टीम में 100 लोग हैं, जिनमें टेक, कम्युनिटी बिल्डिंग और ऑपरेशंस के लोग शामिल हैं। कंपनी गुजरात के 25 शहरों में पहले से ही सक्रिय है, जहां सोशल कॉमर्स स्टार्ट अप, महिला समुदाय से पड़ोस को किराना प्रदान कर रही है। कंपनी जल्द दक्षिण राजस्थान के अन्य शहरों जैसे - सिरोही, अबू रोड, डूंगरपुर, कोटा और बांसवाड़ा, नाथद्वारा में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
Published on:
03 Apr 2022 12:06 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
