जयपुर. हैरिटेज नगर निगम (Heritage Nagar Nigam) मुख्यालय के प्रवेश द्वार (Entry gate of head office) पर मंगलवार को प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन (plastic bottle crusher machine)का शुभारंभ हुआ। महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh gurjar) और आयुक्त विश्राम मीना में उद्घाटन किया। जो कचरा बनेगा, इससे चाय की ट्रे (Tea Tray), पेंसिल बॉक्स (Pencil Box)से लेकर घर के लिए कुर्सी बनाई जा सकेंगी।
महापौर ने बताया कि एक मशीन एक दिन में एक हजार प्लास्टिक की बोतलों को टुकड़ों में तब्दील कर सकेगी। हवामहल आने वाले सैलानियों को ध्यान में रखते हुए ये मशीन लगाई गई हैं।
आयुक्त ने बताया कि मानसागर की पाल पर दूसरी मशीन को लगाया गया है। उन्होंने बताया की प्लास्टिक की बोतल से जो कचरा बनेगा उसका पुनः उपयोग किया जाएगा। एक एनजीओ ने इन मशीनों को लगवाया है।