
प्लाजा वायर्स का इश्यू 29 सितंबर को
मुंबई. प्लाजा वायर्स लिमिटेड अपने पब्लिक इश्यू से 71.28 करोड़ तक जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 51-54 रुपए तय किया है। 1.32 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू 29 सितंबर को सब्स्क्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को फंड देने के लिए घरेलू तार, आग प्रतिरोधी तार और केबल्स के लिए एक नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए इश्यू आय का उपयोग करने की योजना बना रही है। कंपनी के पास बद्दी में प्रति वर्ष स्टान्डर्ड साइज के 12,00,000 कॉइल्स की स्थापित उत्पादन क्षमता वाली विनिर्माण सुविधा है। कंपनी ने आईपीओ से प्राप्त रु. 24.4 करोड़ का उपयोग प्रति वर्ष 8,37,000 कॉइल जोड़ने और फायर-प्रूफ/सर्वाइवल तार, एलटी एल्यूमीनियम केबल और सौर केबल जैसे नए उत्पादों के निर्माण के लिए एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए करने का प्रस्ताव दिया है। कंपनी पब्लिक इश्यू से रु. 22 करोड़ का उपयोग कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के लिए और शेष रकम सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है।
Published on:
26 Sept 2023 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
