
PM Modi Inaugurates 36th National Games In Ahmedabad
राजस्थान के 33 जिलों में से अब आधे से ज्यादा जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे। प्रदेश में 13 अक्टूबर के बाद से कुल 20 सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे,जहां मेडिकल की पढ़ाई के साथ साथ मरीजों का इलाज भी संभव होगा।
श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और धौलपुर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी।
PM नरेन्द्र मोदी और CM अशोक गहलोत के द्वारा इन चार जिलों में नवनिर्मित नए मेडिकल कॉलेजेजे का लोकापर्ण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं!
लोकापर्ण होने के बाद इन चार मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंटस के डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए पहला शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो जाएगा। सभी मेडिकल कॉलेजेज का निर्माण कार्य व इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य अंतिम चरण में हैं। वहीं कक्षाएं लग सकें इसकी तैयारियां नए मेडिकल कॉलेजेज में पूरी कर ली गई हैं।
काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद से इन नए मेडिकल कॉलेज में पहला सत्र शुरू होगा। श्रीगंगानगर, धौलपुर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर प्रवेश के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की अनुमति मिल चुकी है।जिसके बाद अब राज्य के 19 जिलों में सरकारी क्षेत्र के 20 मेडिकल कॉलेज होंगे और यहां डॉक्टरी की पढ़ाई होगी।
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से अब जल्द ही सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे। प्रदेश के 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद जारी हैं।
राजस्थान में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या कम होने के कारण अब प्रदेशभर के सभी जिलों में सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर गत कई सालों से काम चल रहा है। जिसमें से 19 जिलों में अभी तक यह संभव हो पाया हैं।
Published on:
09 Oct 2022 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
