11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता को दिया बड़ा तोहफा, 13 बड़ी योजनाओं से लोगों की होगी बल्ले-बल्ले

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
pm modi in jaipur

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर पहुंचकर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने सभा स्थल पहुंचकर 13 बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम कंप्यूटर पर बटन दबाकर 2100 करोड़ के 13 प्रोजेक्ट्स का अनावरण किया। इनमें पुराने उदयपुर के लिए एकीकृत संरचना पैकेज, अजमेर के लिए एलिवेटेड रोड परियोजना और अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, हनूमानगढ़, सीकर और माउंट आबू में जलापूर्ति और सीवरेज परियोजनाएं शामिल हैं. पीएम ने धौलपुर, नागौर, अलवर, तथा जोधपुर में एसटीपी का उन्नयन और बूंदी, अजमेर और बीकानेर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत परियोजनाओं के शिलांन्यास पटि्टका का अनावरण किया गया है।


इससे पहले पीएम मोदी सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां पर राज्यपाल कल्याण सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद वहां से प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से एसएमएस स्टेडियम पहुंचे। जैसे ही पीएम मोदी सभा स्थल पहुंचे तो लोगों ने मोदी—मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

दूसरी तरफ वहीं पीएम मोदी की रैली में महिलाओं को पानी देने से इनकार कर दिया। ठेकेदार ने अपने लोगों को कहा किसी को भी पीएम मोदी के आने से पहले पानी की थैलियां नहीं दी जाएं। पीएम मोदी की यात्रा को लेकर चल रहा यहां ठेकेदार की मनमानी। महिलाएं यहां इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रही हैं। लेकिन वहीं ठेकेदारों की मनमानी जारी है।

जयपुर के बनीपार्क इलाके में रहने वाले कांग्रेसी नेता सुरेश मिश्रा के घर सवेरे बनीपार्क पुलिस पहुंची और उनको नोटिस देकर उनके ही घर में नजरबंद कर दिया

मिश्रा ने पीएम की सभा के दौरान विधानसभा के पास से विरोध स्वरुप काले गुब्बारे उड़ाने का मैसेज वायरल किया था। मैसेज वायरल के बाद पुलिस हरकत में आई आैर बनीपार्क स्थित मिश्रा के घर ही उनको दबोच लिया।

पीएम की सभा में जाने के लिए महिलाओं को नहीं मिली बस
पीएम मोदी की जयपुर में होने वाली जनसंवाद सभा में भाग लेने जा रही 150 से ज्यादा महिलाओं को हिंडौन में बसें नहीं मिल पाई। जिससे महिलाओं को निराश हो वापस घरों को लौटना पड़ा। काफी संख्या में महिलाएं और स्वास्थ्य कार्यकर्ता जयपुर जाने के लिए सुबह 6 बजे ही चौपड़ सर्किल पर पहुंच गई, लेकिन उन्हें सुबह 9 बजे तक जयपुर जाने के लिए बस उपलब्ध नहीं हो सकी।