30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में पीएम मोदी का मेगा रोड शो पूरा, भाजपा प्रत्याशी भी थे साथ

PM Modi Jaipur Road Show: राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो किया। सांगानेरी गेट से शुरू हुआ रोड शो करीब एक घंटा दस मिनट तक चला। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ राजस्थान भाजपाद के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यह रोड शो पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन के लिए निकाला था। सड़कों के दोनों तरह भारी संख्या में लोग मौजूद थे। फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया किया। पीएम ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Modi Road Show.jpg

PM Modi Jaipur Road Show: राजधानी जयपुर में मंगलवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेगा रोड शो किया। सांगानेरी गेट से शुरू हुआ रोड शो करीब एक घंटा दस मिनट तक चला। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ राजस्थान भाजपाद के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने यह रोड शो पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन के लिए निकाला था। सड़कों के दोनों तरह भारी संख्या में लोग मौजूद थे। फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया किया। पीएम ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

रोड शो को लेकर लोगों में जबदस्त उत्साह था। उनकी झलक पाने के लिए लोग घंटों तक उनका इंतजार किया। सांगानेरी गेट से शुरू हुआ रोड शो बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार होते हुए फिर से सांगानेरी गेट पहुंचकर समाप्त हो गया। इस रोड शो के जरिए भाजपा किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा सीटों को साधना चाहती है जिनपर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। रोड शो पूरा होने के बाद पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। वह किशनगढ़ एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए दिल्ली लौटेंगे।