
मोदी ने किशिदा को भेंट की चंदन से बनी बुद्ध की प्रतिमा
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 10 महीने से ज्यादा का समय हो लेकिन कांग्रेस और बीजेपी ने अभी से ही चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर का दावा करते हुए भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे राजस्थान में तेज हो गए हैं।
इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना पूरा फोकस अब राजस्थान पर कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दौसा जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा के बांदीकुई में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे और एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
दिलचस्प बात तो यह है पिछले 5 महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चौथा राजस्थान दौरा होगा, जब प्रधानमंत्री रविवार को दौसा में एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को भी आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ जोड़ कर देखा जा रहा है। भले ही इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम का नाम दिया गया हो लेकिन कहीं ना कहीं जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में 2 लाख से भी ज्यादा भीड़ जुटाने का टारगेट बीजेपी नेताओं को दिया है उससे यही माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के जरिए बीजेपी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी।
5 जिलों से पहुंचेंगे जनसभा में
दरअसल प्रधानमंत्री की रविवार को होने वाली जनसभा में पूर्वी राजस्थान के 5 जिलों से लोगों को ले जाने का टारगेट बीजेपी नेताओं को दिया गया है। दौसा, भरतपुर, अलवर, करौली और जयपुर जिले से कार्यकर्ताओं और आमजन को पीएम मोदी की जनसभा में ले जाने की जिम्मेदारी नेताओं को दी गई है।
5 महीने में कब-कब हुए पीएम मोदी के दौरे
-30 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात राजस्थान बॉर्डर पर स्थित अंबा माता मंदिर में पूजा अर्चना की थी। उस दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव चल रहे थे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर कोई चुनावी भाषण नहीं दिया था लेकिन राजस्थान और गुजरात बॉर्डर पर रहने वाले आदिवासी मतदाताओं को साधने के तौर पर इस दौरे को देखा गया था।
1 नवंबर को मानगढ़ धाम आए थे पीएम मोदी
वहीं 1 नवंबर 2022 को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी मतदाताओं को साधने के लिए आदिवासियों के पवित्र धाम माने जाने वाले मानगढ़ धाम में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे जहां पर पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम में ब्रिटिश फौज से लड़ते हुए शहीद हुए आदिवासी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शिरकत की थी।
28 जनवरी को देवनारायण जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे मोदी
28 जनवरी को गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी भीलवाड़ा के आसींद आए थे जहां उन्होंने भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करके पूजा अर्चना की। साथ जनसभा को भी संबोधित किया था। प्रधानमंत्री की इस मुहिम को राजस्थान सरकार और कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे गुर्जर मतदाताओं को साधने की कवायद के तौर पर देखा गया था।
पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
दरअसल भाजपा में शीर्ष स्तर पर इस बात पर सहमति बन चुकी है कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे रखकर विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी फॉर्मूले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे राजस्थान में तेज हो रहे हैं।
वीडियो देखेंः- PM Modi Mangarh Dham Visit : Mangarh Dham पहुंचने लगे लोग,देखिए सुबह का पहला Video
Published on:
12 Feb 2023 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
