
हमारे देश में कुछ लोग नकारात्मकता से भरे, कुछ भी नया होते देखना ही नहीं चाहते-मोदी
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में बिना नाम लिए विपक्ष पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विकृत विचारधारा के शिकार हो चुके हैं और इतनी नकारात्मकता से भरे हैं कि देश में कुठ भी नया होना देखना ही नहीं चाहते हैं। इन्हें केवल विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग उपदेश देते है कि आटा पहले कि डाटा, सडत्रकक पहले या सैटेलाइट। मगर इतिहास गवाह रहा है कि तेज विकास के लिए मूल वयवस्थाओं के साथ ही आधुनिक इंफ्रा बनाना ही जरूरी होता है। जो कदम-कदम पर हर चीज वोट के तराजू से तोलते हैं, वे देश के भविष्य को ध्यान में रखकर योजना नहीं बना पाते हैं। हमारे देश में इसी सोच की वजह से इंफ्रा के प्राथमिकत नहीं दी गई। देश ने इसका नुकसान उठाया है। पहले ही पर्याप्त संख्या में मेडिकल कॉलेज बन गए होते तो चिकित्सकां की कमी नहीं होती। हर घर तक जल से नल आने लगता तो जलजीवन मिशन नहीं शुरू करना पड़ता। नकारात्मका से भरे लोगों में ना ही दूरदृष्टि होती है और ना ही ये लोग राजनीतिक लाभ से उपर उठ पाते हैं। उन्होंने लाखा बंजारा का उदाहरण देकर भी सरकार के घेरा। इससे पहले मोदी नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दर्शन के बाद रेलवे लाइन सहित पांच हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत भी विकास करेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से राजस्थान की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। जयपुर से जोधपुर की दूरी तीन घंटे कम हो जाएगी। व्यापार को फायदा होगा। राजस्थान भारत के शौर्य और संस्कृति का वाहक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, उससे भारत के विकास को भी गति मिलेगी। इसलिए भारत सरकार राजस्थान के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरा बल दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल में विकसित भारत की करते हैं तो इंफ्रास्ट्रक्चर ताकत बनकर उभरेगा। रेलवे, हाइवे और एयरपोर्ट हो, हर क्षेत्र में भारत सरकार हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इस साल के बजट में भी 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करने की बात की जा रही है।
सीएम गहलोत बोले विपक्ष का भी सम्मान होना चाहिए
इससे पहले सीएम गहलोत ने जनसभा कहा कि आज एक मंच पर सभी बैठे हैं। लोकतंत्र में विचारधारा की लड़ाई है और सभी को बात रखने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का भी सम्मान होना चाहिए। गहलोत ने ईआरसीपी की मांग को दोहराया और कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को लेकर बोले कि सेंट्रल मध्यस्थता करवाए। राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। आपने दो बार रिपीट भी किया था कि उसी भावना के साथ आगे बढ़ाए।राजस्थान की योजनाओं में पानी, बिजली पहुंचाते हैं और योजनाएं पहुंचाते हैं। हम हाईवे और सड़क बना रहे हैं। सीएम ने राइट टू सोशल सिक्योरिटी और राइट टू हेल्थ एक्ट बनाने की मांग की है।
Published on:
10 May 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
