29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं भारत की पांच सबसे लंबी रोड सुरंगें, जयपुर की घाट की गूणी चौथी लंबी सुरंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू से कश्मीर से जोड़ने वाली बनिहाल से काजीगुंड सुरंग के लोकार्पण के साथ ही देश में बनी सड़क सुरंगों की चर्चा हो रही है। ऐसे में हम आपको देश की पांच सबसे लंबी सुरंगों से परिचित करा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
frav1zfaiaevfcv.jpg

pmmodi-banihal-qazigund-road-tunnel-5-longest-tunnels-in-india

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू से कश्मीर से जोड़ने वाली बनिहाल से काजीगुंड सुरंग के लोकार्पण के साथ ही देश में बनी सड़क सुरंगों की चर्चा हो रही है। ऐसे में हम आपको देश की पांच सबसे लंबी सुरंगों से परिचित करा रहे हैं। हालांकि कुछ सालों में की कई अन्य सुरंगों के निर्माण के बाद स्थिति काफी बदल जाएगी लेकिन अभी यह देश की सबसे बड़ी सड़क सुरंगे हैं।

चेनानी-नशरी सुरंग
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चेनानी कस्बे को रामबन जिले के नशरी कस्बे से जोड़ती है। यह पटनीटॉप इलाके में पड़ती है। जम्मू—कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवालिक की पहाड़ियों पर बनी है। इसी सुरंग की लंबाई 9.2 किलोमीटर है। यह सुरंग एशिया की सबसे लंबी सुरंगों में से एक है। इस सुरंग के खुलने के बाद श्रीनगर और जम्मू के बीच का रास्ता सिर्फ दो घंटे में पूरा हो जाता है। यह भारत की सबसे बड़ी सड़क सुरंग है।

रोहतांग सुरंग
दुनिया की सबसे ज्यादा ऊंची और भारत की दूसरी सबसे बड़ी सड़क सुरंग में रोहतांग का नाम आता है। यह हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रा के नीचे और 3878 मीटर की ऊंचाई पर बनाई गई है। इसकी कुल लंबाई 8.8 किलोमीटर है। इसके खुलने के बाद लाहौल और स्पिति वैली तक सड़क आवागमन सुचारू हो गया है। इससे लेह-मनाली हाईवे की लंबाई इससे 46 किलोमीटर कम हो गई है।

बनिहाल से काजीगुंड सुरंग
जम्मू से कश्मीर को जोड़ने वाली बनिहाल से काजीगुंड तक बनी सड़क सुरंग शुरू हो रही है। यह देश की तीसरी सबसे लंबी सुरंग है। इसकी लंबाई 8.45 किलोमीटर है। इसकी ऊंचाई जवाहर सुरंग से कम 400 मीटर है। इससे जम्मू-कश्मीर पहुंचने की दूरी डेढ़ घंटे कम हो जाएगी। करीब 16 किलोमीटर की यह दूरी मात्र 15 मिनट में तय हो जाएगी। पीरपंजाल पहाड़ी पार करने के बाद दोनों तरफ जो मैदानी इलाका पड़ता है उसमें इस टनल की टयूब खुलती हैं। यही वजह है कि यह हर मौसम में चालू रहेगी।

घाट की गुणी सुरंग
राजस्थान के जयपुर में बनी सुरंग देश की चौथी सबसे बड़ी सड़क सुरंग है। यह जयपुर के पूर्वी हिस्से से घुसने और बाहर निकलने के लिए बनाई गई है। इस सुरंग की लंबाई 2.8 किलोमीटर है। इसके आसपास कई ऐतिहासिक इमारते हैं। इसे झलाना हिल्स पर बनाया गया है। साथ ही पूरे रास्ते पर आधुनिक लाइटें भी लगाई गई हैं। बहुत जल्द ही इस सुरंग से टोल भी समाप्त हो जाएगा।

आॅट सुरंग :
यह चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 21 का हिस्सा है। लार्जी बांध जलाशय के पास बनी अॉट सुरंग की लंबाई 2.76 किलोमीटर है और इससे हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली जाने में आसानी होती है।

Story Loader