
3 पेट्रोल पम्प पर जेसीबी चालक ने मचाया उत्पात, पुलिस की जीप पलट दी
तीन कांस्टेबलों की बची जान, जेसीबी चालक गिरफ्तार
जोधपुर/आऊ.
जिले के भोजासर थानान्तर्गत आऊ गांव में नागौर रोड स्थित दो पेट्रोल पंप पर मंगलवार मध्यरात्रि तोड़-फोड़ की धमकी व कर्मचारियों की चारपाइयां तोड़कर उत्पात मचाने के बाद जेसीबी चालक ने जेसीबी दौड़ाई और बकेट में उठाकर पुलिस जीप पलट दी। हेड कांस्टेबल सहित तीन सिपाहियों ने बाहर निकलकर जान बचाई। पुलिस ने पीछा कर चालक को गिरफ्तार कर जेसीबी जब्त की।
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के अनुसार आऊ में नागौर रोड पर कुछ ही दूरी पर अलग-अलग पेट्रोल पंप हैं। रात करीब साढ़े बारह बजे छीतर का बेरा निवासी महिपाल बिश्नोई जेसीबी लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा, जहां उसकी कर्मचारियों से तकरार हो गई। चालक ने पंप पर तोड़-फोड़ करने की धमकियां दी। उसने जेसीबी से सो रहे कर्मचारियों की चारपाइयां तोड़ दी व धमकी देकर चला गया। जेसीबी चालक दूसरे पेट्रोल पंप पहुंचा। वहां भी उसने तोड़-फोड़ की और उत्पात मचाया। पंप के कर्मचारियों ने विरोध जताया और पकडऩे का प्रयास किया। फिर पुलिस को भी सूचना दी गई।
चालक जेसीबी लेकर तीसरे पेट्रोल पंप पहुंचा तो पुलिस भी वहां आ गई। चालक ने जेसीबी को नोजल मशीन के पास खड़ी की। जीप में पुलिस को देख चालक आक्रोशित हो गया। उसने जेसीबी घुमाई और पुलिस जीप की तरफ दौड़ाने लगा। पुलिस चालक जेसीबी चालक की खुराफात भांप गया। उसने काफी दूर से ही पुलिस जीप पेट्रोल पंप की तरफ बैक लेकर दौड़ानी शुरू कर दी, लेकिन जेसीबी चालक काफी तेजी से पुलिस जीप के नजदीक आ गया। उसने जेसीबी के बकेट को पुलिस जीप के नीचे लगाया व जीप को उठाकर पलट दी। दो पलटी खाकर जीप के चारों टायर हवा में लहरा गए। एकबारगी पंप कर्मचारियों व अन्य लोगों में हड़कम्प मच गया।
उत्पात की सूचना पर हेड कांस्टेबल संग्रामाराम व चार सिपाही पुलिस जीप में घटनास्थल पहुंचे थे। दो सिपाही नीचे उतर गए, लेकिन हेड कांस्टेबल, चालक व एक अन्य सिपाही जीप में बैठे रहे। जेसीबी से उठाकर पलटने के दौरान भी तीनों अंदर थे। जीप के चारों टायर हवा में लहराने पर तीनों ने बाहर निकलकर जान बचाई।
Published on:
14 Nov 2019 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
