फेसबुक चला रहे दर्जनों लोगों को आखिर क्यों उठा ले गई पुलिस... जवाब जान लें नहीं तो अगला नंबर आपका

इन चालीस से ज्यादा लोगों को शहर लालकोठी, गांधी नगर, तुंगा, कानोता, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, हरमाड़ा, बगरु समेत अन्य थाना इलाके से अरेस्ट किया गया है। सभी के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

जयपुर

Updated: February 04, 2023 09:03:55 am

जयपुर
जयपुर शहर की पुलिस ने पहली बार सोशल मीडिया चलाने वाले लोगों को टारगेट किया है। जयपुर शहर के कई थाना इलाके से चालीस से भी ज्यादा युवकों को पकडा गया है जो सोशल मीडिया पर गलत काम करते हैं और ये गलत काम है गैंगस्टर्स और बदमाशों के फोटो , वीडियो और उनके कमेंट्स को लाइक करना, उनको फाॅलो करना। जयपुर में ही नहीं प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है जब इतनी बड़ी संख्या में पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने जो चालीस से ज्यादा लोग अरेस्ट किए हैं वे गैंगस्टर रितिक बाॅक्सर और अन्य बदमाशों के फाॅलोअर हैं। यानि उनके वीडियो, मैसेज, कमेंट्स सभी को लाइक, शेयर और फाॅलो करते हैं। इस पूरे मामले को लेकर जयपुर पुलिस के अफसरों का कहना है कि पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए थे। निर्देश थे कि युवाओं पर नजर रखें, खासतौर पर उन युवाओं पर जो सोशल मीडिया पर बदमाशोें, गैंगस्टर्स और अन्य अपराधियों को फाॅलो करते हैं। उनके फोटोज और वीडियो लाइक करते हैं।
ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि तेजी से युवा अपराध और अपराधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी अपराध के रास्ते पर भी आ रही है। जयपुर में जिन लोगों को अरेस्ट किया गया इन लोगों ने भी सोशल मीडिया खासतौर पर फेसबुक पर अपराधियों को लाइक और फाॅलो किया था। इन चालीस से ज्यादा लोगों को शहर लालकोठी, गांधी नगर, तुंगा, कानोता, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, हरमाड़ा, बगरु समेत अन्य थाना इलाके से अरेस्ट किया गया है। सभी के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उधर आरोपी रितिक बाॅक्सर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। वह भी देश से बाहर बताया जा रहा है।
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

राहुल गांधी 6 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव? सांसदी पर भी खतरा, जानिए क्या कहता है कानूनउत्तराखंड में छिपा हो सकता है अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी के गनमैन गोरखा बाबा को किया गिरफ्तारराहुल गांधी के बयान पर भाजपा के दिग्गज नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया, बोले - अपमान करेंगे तो कार्रवाई होगीझारखंड में नई नियोजन नीति पर बवाल, विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, देंखे Videoगृह मंत्री शुक्रवार को जाएंगे बेंगलुरु, अमित शाह की निगरानी में फूंका जाएगा 1235 करोड़ का ड्रग्सCoronavirus Update : डा. नरेश त्रेहन ने किया सचेत, कोरोना मुक्त नहीं हुई है दुनिया, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव बोले - आ रहे हैं नए मामलेश्रवणबेलगोला के संत चारुकीर्ति भट्टारक स्वामी का निधनमोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी दोषी, दो साल की जेल, फिर बेल
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.