पुलिस ने जो चालीस से ज्यादा लोग अरेस्ट किए हैं वे गैंगस्टर रितिक बाॅक्सर और अन्य बदमाशों के फाॅलोअर हैं। यानि उनके वीडियो, मैसेज, कमेंट्स सभी को लाइक, शेयर और फाॅलो करते हैं। इस पूरे मामले को लेकर जयपुर पुलिस के अफसरों का कहना है कि पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए थे। निर्देश थे कि युवाओं पर नजर रखें, खासतौर पर उन युवाओं पर जो सोशल मीडिया पर बदमाशोें, गैंगस्टर्स और अन्य अपराधियों को फाॅलो करते हैं। उनके फोटोज और वीडियो लाइक करते हैं।
ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि तेजी से युवा अपराध और अपराधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी अपराध के रास्ते पर भी आ रही है। जयपुर में जिन लोगों को अरेस्ट किया गया इन लोगों ने भी सोशल मीडिया खासतौर पर फेसबुक पर अपराधियों को लाइक और फाॅलो किया था। इन चालीस से ज्यादा लोगों को शहर लालकोठी, गांधी नगर, तुंगा, कानोता, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, हरमाड़ा, बगरु समेत अन्य थाना इलाके से अरेस्ट किया गया है। सभी के खिलाफ शांति भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उधर आरोपी रितिक बाॅक्सर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। वह भी देश से बाहर बताया जा रहा है।