29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कांवड़ियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, घटना के बाद मच गई भगदड़

राजस्थान में पुलिस ने कावड़ियों पर जमकर लाठियां बरसाई है। पुलिस का कहना है कि बेकाबू पुरुषों की भीड़ जनाना कुंड तक पहुंच गई थी।

2 min read
Google source verification

राजस्थान के झुंझुनूं जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले के लोहार्गल में कावड़ियों पर पुलिस के द्वारा जमकर लाठियां बरसाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेकाबू पुरुषों की भीड़ जनाना कुंड तक पहुंच गई थी। इससे महिलाओं को परेशानी होने लगी। इस दौरान लोहार्गल कुंड में स्नान करने गए कांवड़ियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है। जिसके बाद गुस्साए कांवडियों ने काफी दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।

भारी जाब्ते के साथ पहुंची पुलिस

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने लोहार्गल कुंड में स्नान करने गए कांवडियों के साथ मारपीट की। गुस्साए कांवडियों ने होमगार्ड की जमकर धुलाई कर दी। वहीं, दुकानों में तोड़-फोड़ की तस्वीर भी सामने आई हैं। घटना के बाद कुंड पर भगदड़ मच गई। भारी पुलिस जाब्ता पहुंचने पर मामले पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें : भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर, 29-30-31 जुलाई को इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश

पुलिस ने लाठीचार्ज से किया इनकार

थानाधिकारी कमलेश कुमार का कहना है कि बड़ी संख्या में कांवडिये नहाने के लिए कुंड में कूद गए। उनको समझाया गया। पुलिसकर्मियों ने समझाकर उन्हों कुंड से बाहर निकाला। साथ ही थानाधिकारी ने लाठीचार्ज करने से बिल्कुल इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच करवा रही है।

सांभर में पुलिसकर्मी ने कांवड़ियों को पीटा

इधर, जयपुर के सांभर में पुलिसकर्मियों की ओर से कांवड़ियों को पीटने का मामला सामने आया। जहां देर रात पुलिस कर्मियों ने कांवड़ियों को पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांवड़ियों से मारपीट के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। देर रात से भारी संख्या में लोग पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए है।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल को धमकी मिलने पर भड़के नए BJP प्रदेशाध्यक्ष राठौड़, अधिकारियों को दे डाली ये सलाह

Story Loader