
राजस्थान के झुंझुनूं जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले के लोहार्गल में कावड़ियों पर पुलिस के द्वारा जमकर लाठियां बरसाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बेकाबू पुरुषों की भीड़ जनाना कुंड तक पहुंच गई थी। इससे महिलाओं को परेशानी होने लगी। इस दौरान लोहार्गल कुंड में स्नान करने गए कांवड़ियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है। जिसके बाद गुस्साए कांवडियों ने काफी दुकानों में तोड़फोड़ कर दी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने लोहार्गल कुंड में स्नान करने गए कांवडियों के साथ मारपीट की। गुस्साए कांवडियों ने होमगार्ड की जमकर धुलाई कर दी। वहीं, दुकानों में तोड़-फोड़ की तस्वीर भी सामने आई हैं। घटना के बाद कुंड पर भगदड़ मच गई। भारी पुलिस जाब्ता पहुंचने पर मामले पर काबू पा लिया गया।
थानाधिकारी कमलेश कुमार का कहना है कि बड़ी संख्या में कांवडिये नहाने के लिए कुंड में कूद गए। उनको समझाया गया। पुलिसकर्मियों ने समझाकर उन्हों कुंड से बाहर निकाला। साथ ही थानाधिकारी ने लाठीचार्ज करने से बिल्कुल इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच करवा रही है।
इधर, जयपुर के सांभर में पुलिसकर्मियों की ओर से कांवड़ियों को पीटने का मामला सामने आया। जहां देर रात पुलिस कर्मियों ने कांवड़ियों को पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांवड़ियों से मारपीट के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। देर रात से भारी संख्या में लोग पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए है।
Updated on:
29 Jul 2024 02:30 pm
Published on:
29 Jul 2024 12:55 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
