
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। हाड़ौती अंचल में बारिश से बांधों में पानी की आवक हो रही है। रविवार को भी दिनभर कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर चलता रहा। चम्बल नदी में पानी की आवक होने से कोटा बैराज का एक गेट खोलकर 1260 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। शनिवार को कोटा बैराज के छह गेट खुले हुए थे, जबकि झालावाड़ जिले के कालीसिंध बांध के 3 गेट खोलकर 22 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में चंबल, कालीसिंध व पार्वती नदियों में पानी की आवक हो रही है। इधर, सहायक नदियों में उफान के चलते पिछले 24 घंटे में राणा प्रताप सागर बांध में 2 फीट पानी आया। बांध का जलस्तर 1142.75 फीट से बढ़कर 1144.51 फीट हो गया। रविवार शाम 6 बजे बांध में 5 हजार 34 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई थी।
चंबल नदी के बड़े बांध गांधीसागर के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश से 69 हजार 297 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। रविवार तड़के यह आवक एक लाख क्यूसेक से अधिक थी। ब्राह्मणी नदी में उफान थम गया। जवाहर सागर पन बिजलीघर से विद्युत उत्पादन लगातार जारी है। विद्युत उत्पादन के जरिए 7 हजार 973 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज से रविवार शाम को एक गेट से 1260 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
-इटावा क्षेत्र के कैथूदा गांव के पास झरेर के बालाजी चंबल नदी की पुलिया पर लगभग पांच फीट पानी होने से खातौली-सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग रविवार को भी बंद रहा। इससे कोटा-सवाईमाधोपुर जिलों का संपर्क कटा रहा।
-खातौली में पार्वती नदी की पुलिया पर रविवार दोपहर दो बजे बाद पानी उतरने से कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ।
-मुकुंदरा के जंगल से पानी आने के कारण दरा की पुलिया पर राष्ट्रीय राजमार्ग -52 लगातार 14 घंटे तक बाधित रहा। पानी उतरने पर दोपहर 2 बजे मार्ग पूरी तरह से बहाल हो सका।
भिनाय, अजमेर : 100
विजय नगर, अजमेर : 68
किशनगंज, बारां : 65
कोटड़ी, भीलवाड़ा : 127
भीलवाड़ा : 101
बिजौलिया, भीलवाड़ा : 98
पूर्वी राजस्थान में 5-7 दिन बारिश जारी रहेगी। कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है। 29-31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
संबंधित विषय:
Published on:
29 Jul 2024 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
