21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस का खुलासा : यहां की फैक्ट्रियों ने उगली थी जहरीली शराब

जोधपुर की एक औद्योगिक इकाई से चोरी-छुपे बाहर आए मिथाइल एल्कोहल ने बाड़मेर में मौत का ताण्डव मचाया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bajrang Lal

Apr 12, 2016

poisonous wine

poisonous wine

जोधपुर की एक औद्योगिक इकाई से चोरी-छुपे बाहर आए मिथाइल एल्कोहल ने बाड़मेर में मौत का ताण्डव मचाया।

जैसलमेर के बाबाजी का फांटा तेजरावा निवासी मोहनसिंह के पुत्र गणपतसिंह के जुगाड़ से आए मिथाइल एल्कोहल को इथाइल एल्कोहल समझकर अवैध शराब बनाई गई और उसे अवैधियों के जरिए बाड़मेर के गडरारोड व बिशाला पहुंचा दिया गया।

इससे जिले में 18 जनों की मौत हो गई और 56 जने अस्पताल पहुंच गए।

रंग, रूप व गंध से खा गए गच्चा
मिथाइल एल्कोहल व इथाइल एल्कोहल रंग, रूप व गंध में एक जैसा ही होता है। ड्रम के मार्का के आधार पर या परीक्षण से ही उनका अंतर समझ में आता है। सूत्रों ने बताया कि जोधपुर स्थित एक औद्योगिक इकाई के पास मिथाइल एल्कोहल का लाइसेंस है। इस इकाई से बिना मार्का के जरीकन अथवा ड्रम में मिथाइल एल्कोहल बाहर आया, जिसे गणपतसिंह ने इथाइल एल्कोहल समझकर खरीद लिया।

ये भी पढ़ें

image