
जयपुर. भाजपा ने राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बना दिया है। इसको लेकर रविवार दोपहर 3 बजे से भजपा मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही थी।
गौरतलब है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्पाल नियुक्त होने के बाद से खाली चल रहा था। आखिरकार बीजेपी रविवार को राजस्थान विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष के पद मौजूदा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बना दिया है। दोपहर 3 बजे बाद उनके नाम को लेकर विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई।
करीब 68 साल के राठौड़ का जन्म 24 अप्रैल 1955 का है। राठौड़ 7 बार के विधायक हैं। अबकी बार चूरू विधानसभा सीट से विधायक चुनकर आए हैं। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण में राठौड़ ने राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर खुद ही वकील के तौर पर पैरवी भी की और गहलोत सरकार को चिंता में डाल दिया था।
सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया
राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर उपनेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था। यही वजह रही कि बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी हाईकमान पूनियां को विधानसभा चुनाव से पहले कुछ अहम जिम्मेदारियां सौंपना चाहता है, ताकि पब्लिक में सही मैसेज दिया जा सके। आगामी दिनों में इलेक्शन कमेटी में भी उन्हें अहम दायित्व सौंपा जा सकता है। पूनिया का जन्म 1964 का है। वह एमएससी, पीएचडी और लॉ डिग्री होल्डर हैं। पहली बार विधायक के तौर पर चुनकर आए हैं।
Updated on:
02 Apr 2023 05:31 pm
Published on:
02 Apr 2023 05:24 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
