30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजेंद्र ​राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया

भाजपा ने पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बना दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-04-02_16-48-23.jpg

जयपुर. भाजपा ने राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष और सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बना दिया है। इसको लेकर रविवार दोपहर 3 बजे से भजपा मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक चल रही थी।

गौरतलब है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्पाल नियुक्त होने के बाद से खाली चल रहा था। आखिरकार बीजेपी रविवार को राजस्थान विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष के पद मौजूदा उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बना दिया है। दोपहर 3 बजे बाद उनके नाम को लेकर विधायक दल की बैठक में चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें : जंगल छोड़ रिहायशी इलाकों में पहुंचे आदमखोर ने 21 साल के युवक का किया बुरा हाल


करीब 68 साल के राठौड़ का जन्म 24 अप्रैल 1955 का है। राठौड़ 7 बार के विधायक हैं। अबकी बार चूरू विधानसभा सीट से विधायक चुनकर आए हैं। कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा प्रकरण में राठौड़ ने राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर खुद ही वकील के तौर पर पैरवी भी की और गहलोत सरकार को चिंता में डाल दिया था।

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर रेलवे स्टेशन बनेगा मदर फैंडली, जल्द बनेगा बेबी फीडिंग रूम

सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया
राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर उपनेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था। यही वजह रही कि बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। सूत्र बताते हैं कि पार्टी हाईकमान पूनियां को विधानसभा चुनाव से पहले कुछ अहम जिम्मेदारियां सौंपना चाहता है, ताकि पब्लिक में सही मैसेज दिया जा सके। आगामी दिनों में इलेक्शन कमेटी में भी उन्हें अहम दायित्व सौंपा जा सकता है। पूनिया का जन्म 1964 का है। वह एमएससी, पीएचडी और लॉ डिग्री होल्डर हैं। पहली बार विधायक के तौर पर चुनकर आए हैं।

Story Loader