
आश्विन मास में सावन सी झमाझम, बारिश से मूंगफली के काले पडऩे की संभावना
जयपुर। जयपुर जिले के ग्राम मोरीजा सहित आसपास के ग्राम अंचल में शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। लगातार बारिश से वातावरण में ठंडक बढ़ गई। मोरीजा उपसरपंच सुदर्शन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाले चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे पर वाहन रेंग कर चलते रहे। वहीं लगातार बारिश से कई फसलों में लाभ तो कहीं नुकसान की संभावनाएं बन गई हैं।
ग्राम मोरीजा की भोमला वाली ढाणी के किसान लालचंद गिलारिया ने बताया कि खेतों में टमाटर व पत्ता गोभी की फसलों के लिए बारिश लाभदायक होगी। वहीं टिंडे व ककड़ी की सब्जियों में नुकसान की संभावना बन गई है। खेतों में तैयार मूंगफली की फसल में अधिक बारिश से काले पडऩे के आसार हैं। लालचंद ने बताया कि लगातार बारिश रबी की फसल की जुताई के लिए वरदान साबित होगी।
सरसों की बुवाई हुई बेकार
चाकसू क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई बरसात शनिवार देर शाम तक जारी रही। रुक-रुककर हुई बरसात से लोगों को सावन की झड़ी का अहसास हुआ। तहसीलदार अजीत बुंदेला के अनुसार क्षेत्र में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं बरसात से किसानों के चेहरे मायूस नजर आए। किसानों के अनुसार पहले बाजरे की फसल में नुकसान हो गया और अब सरसों की बुवाई भी बेकार गई। किसानों को दोहरा नुकसान झेलना पड़ रहा है। इससे किसानों में निराशा है। बरसात से कस्बे के गली-मोहल्लों में पानी भर गया।
7 घंटे मूसलाधार बारिश, जनजीवन प्रभावित
बगरू क्षेत्र के महलां कस्बे सहित क्षेत्र में शनिवार को सवेरे से शाम 6 बजे तक तेज मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हो गया। किसानों की फसलें जलमग्न हो गई। क्षेत्र में जगह-जगह कच्चे आशियाने गिर गए। लोगों ने कहा कि बरसात के सीजन में भी इतनी तेज मूसलाधार बारिश नहीं हो हुई थी। राजमार्ग पर बरसात का पानी जमा होने से वाहन चालकों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
Published on:
09 Oct 2022 12:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
