
Power Cuts In Rajasthan : बिजली कटौती से जूझ रहे लोग, दिन के बाद अब रात में भी हो रही परेशानी
जयपुर। प्रदेश में गर्मी की शुरुआत के साथ फिर से बिजली संकट गहराता जा रहा है। बिजली की मांग और उपलब्धता के बीच अंतर बढ़ने से लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। शहरों व गांवों में दिन के साथ अब रात को भी कटौती शुरू कर दी गई है। गांवों में कई घंटों तक अघोषित बिजली कटौती से लोगों को जूझना पड़ रहा है।
ऊर्जा विभाग के अफसरों की मानें तो प्रदेश के ग्रामीण व शहरों (संभाग मुख्यालय के सात शहरों के अलावा) में सुबह एक से दो तक बिजली की गई। इसके अलावा रात को भी ग्रामीण इलाकों में एक घंटे तक (रोस्टर अनुसार) बिजली कटौती की गई। यह स्थिति मंगलवार को भी रहेगी। स्थिति यहीं रही तो आने वाले दिनों में बिजली कटौती का समय बढ़ सकता है।
ऊर्जा विकास निगम के अफसरों का कहना है कि एक दिन पहले एक्सचेंज से 1500 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए बोली लगाई गई, लेकिन 400 मेगावाट ही बिजली मिली। इसलिए मंगलवार को भी चार्ट अनुसार एक-एक घंटे बिजली कटौती की गई।
यूं कर रहे बिजली कटौती
- सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक : पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव व म्यूनिसिपल शहर
- सुबह 7.30 से 8.30 बजे तक : सभी जिला मुख्यालय (संभाग मुख्यालय के सात शहरों को छोड़कर)
मौसम में अचानक आए बदलाव ने फुलाए हाथ-पांव
कृषि क्षेत्र में बिजली की मांग लगातार जारी रहने के साथ अब मौसम में अचानक आए बदलाव ने बिजली की डिमांड बढ़ा दी है। इस बीच प्रदेश में स्थित 3 प्रमुख विद्युत उत्पादन इकाइयों सूरतगढ, छबड़ा व अडानी पावर की 660-660 मेगावाट की इकाईयों से विद्युत उत्पादन बन्द होने से राज्य में विद्युत की उपलब्धता में करीब 1900 मेगावाट की कमी हो गई है। इधर एक्सचेंज से भी बिजली नहीं मिल पाने से ऊर्जा विभाग के अफसरों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। स्थिति यही रही तो बिजली कटौती का समय व दायरा बढ़ सकता है।
एक्सचेंज से भी बिजली की उपलब्धता में कमी
अफसरों की मानें तो बिजली की मांग में बढ़ने से एनर्जी एक्सचेंज में भी बिजली की मांग बढ गई है। पंजाब, तेलंगाना, गुजरात व तमिलनाडु राज्यों द्वारा एनर्जी एक्सचेंज से विद्युत की अधिक खरीद किए जाने से व उत्तर प्रदेश से विद्युत बेचान में कमी के कारण एनर्जी एक्सचेंज से विद्युत की उपलब्धता में काफी कमी हो गई है।
Published on:
28 Feb 2023 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
