script‘राजस्थान रोडवेज का लोहा, टायर, पहियों की रिम तक खा गए, जांच होगी’ | pratap singh khachariyawas on rajasthan roadways | Patrika News
जयपुर

‘राजस्थान रोडवेज का लोहा, टायर, पहियों की रिम तक खा गए, जांच होगी’

भाजपा सरकार ने 5 साल में रोडवेज में नया कुछ किया नहीं, घाटा 3160 करोड़ बढ़ा दिया। लोहा, टायर और पहियों की रिम तक खा गए। इसकी जांच होगी।

जयपुरJan 23, 2019 / 08:56 am

Santosh Trivedi

rajasthan roadways

rajasthan roadways

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 5 साल में रोडवेज में नया कुछ किया नहीं, घाटा 3160 करोड़ बढ़ा दिया। लोहा, टायर और पहियों की रिम तक खा गए। इसकी जांच होगी। घाटे से रोडवेज को उबारने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ज्वाइंट कमेटी बनाई जा रही है।
खाचरियावास मंगलवार को प्रश्नकाल में निर्मल कुमावत के सवाल के जवाब में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रोडवेज को लेकर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और पूरी सरकार चिंतित है। यह मुद्दा जनघोषणा पत्र में भी शामिल किया गया है। 1133 परमिट लोक परिवहन सेवा के जारी कर दिए। इसमें करोड़ों का घोटाला हुआ है। इसी वजह से नए परमिट जारी करने पर रोक लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों कर्मचारियों को बकाया पेंशन परिलाभों के भुगतान समेत उनकी विभिन्न मांगों के लिए संवेदनशील है। वित्त विभाग के साथ बैठक कर इसका रास्ता निकाला जाएगा। विभाग में पिछले छह माह के निर्णयों की समीक्षा की जा रही है। भ्रष्टाचार के कारणों की जांच भी होगी क्योंकि पिछले पांच साल में ऐसा क्या हुआ कि न तो बसें बढ़ीं, न कर्मचारियों को पेंशन मिली, न नए रूट खुले।
देवास जल परियोजना: उदयपुर को मिलेगा पानी
जल संसाधन मंत्री बी.डी.कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में जानकारी दी है कि बजट घोषणा 2018-19 में उदयपुर तथा राजसमन्द में दीर्घकालीन आवश्यकता को पूरा करने के लिए जाखम तथा देवास तृतीय एवं चतुर्थ से पानी लाए जाने की परियोजना तैयार करने का निर्णय किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो