
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के कोटा जिले में चुनाव आयोग के निर्देशन में जिला निर्वाचन कार्यालय ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को शुरू कर दिया है। इसी साल प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए कोटा उत्तर और लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर और पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी पी बुनकर ने प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी गहनता से प्रशिक्षण लेकर चुनाव आयोग के नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी प्राप्त कर सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए तैयार रहें।
उन्हेांने कहा कि किसी भी विधानसभा चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए सेक्टर अधिकारी चुनाव प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। आवंटित मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की सूचनाएं संकलित कर समय पर रिटर्निंग अधिकारी को पहुंचाएंगे। उन्होंने ईवीएम मशीन से संबंधित मतदान प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किए ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष एवं स्वतंत्रतापूर्वक संपन्न हो सके।
बुनकर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान सैक्टर अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी टीम भावना से पूरी दक्षता से कार्य करेंगे तो चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होंगे। उन्होंने अधिकारियों को अभी से आवंटित क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी करने के निर्देश दिए।
Published on:
08 Aug 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
