
ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर लगाम कसने की तैयारी
जयपुर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के करीब साढ़े तीन साल बाद अफसरों-नेताओं को शहर की हरियाली और सुरक्षा का ध्यान आया है। ग्रीन एण्ड सेफ जयपुर सोसायटी की पहली बैठक शुक्रवार को जेडीए में जेडीसी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में करीब एक दर्जन विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। ज्यादातर समय किए जा रहे कार्यों के बखान में बीता। सेफ्टी के लिए सीएलजी संस्था का सहयोग लेने का फैसला किया। सीएलजी टीम के साथ विधायक, नगर निगम, जेडीए व पुलिसअफसर हर माह बैठक करेंगे। खासकर सड़क दुर्घटनाएं रोकने पर फोकस रहेगा। इसके लिए खटारा वाहनों को बंद करने, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने, सड़कें सुधारने पर ध्यान दिया जाएगा।
- बजट घोषणा के साढ़े तीन साल बाद आई शहर की सुध
- हरित एवं सुरक्षित जयपुर सोसायटी की हुई पहली बैठक
जनता से यह अपेक्षा
यातायात नियम तोडऩे वालों पर लगाम के लिए जनता को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। अतिरिक्त आयुक्त पुलिस नितिन दीप बल्गन ने बैठक में बताया कि इसके लिए पुलिस लोगों को जोड़ रही है। अपील कर रही है कि यातायात नियम तोडऩे वालों की वीडियो क्लिप संबंधित अधिकारी को भेजें, कार्रवाई की जाएगी। वीडियो क्लिप में वाहन का नम्बर दिखना चाहिए। इस बीच शहर में प्रायोगिक तौर पर 20 जगह वीकल काउण्टर लगाए गए हैं। इसके जरिए दोपहिया-चौपहिया वाहनों के दबाव की जानकारी मिल सकेगी।
यह भी होगा
- पुलिस का अभय कमाण्ड सेंटर २ माह में 3 हजार और कैमरों से जुड़ जाएगा। अभी 570 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
- निजी संस्थाओं से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की जाएगी। कनेक्टिविटी और तकनीकी समानता के मापदण्डों के अनुसार कैमरे लगाने के लिए कहा जाएगा। उन्हें भी अभय कमाण्ड सेंटर से मॉनिटर किया जा सकेगा।
- विकास समिति के प्रस्ताव जेडीए के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) प्राप्त करेंगे। यहां से सूची अतिरिक्त आयुक्त पुलिस को भेजी जाएगी।
- निजी मिनी बसों में भी जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके लिए आरटीओ से चर्चा होगी।
- चेतक वाहन चालकों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Published on:
23 Jun 2018 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
