29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरिस में होने वाले ले बॉल में इंडियन कल्चर को रिप्रजेंट करेंगी जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य गौरवी कुमारी

चंकी पांडे की बेटी अनन्या के साथ इंडिया को करेंगी रिप्रजेंट

2 min read
Google source verification
Princess

gaurvi kumari

जयपुर. विश्व के सबसे चर्चित इवेंट 'ले बॉल' में इस साल जयपुर की पूर्व रॉयल फैमिली की सदस्य और विधायक दीया कुमारी की बेटी गौरवी कुमारी हिस्सा लेंगी। पेरिस में होने वाले 'ले बॉल' इवेंट के जरिए विश्व की 20 चर्चित हस्तियों और रॉयल फैमिलीज के बच्चों को पब्लिकली इंट्रोड्यूस किया जाता है। इस बार टॉप 20 गल्र्स में अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या के साथ गौरवी इवेंट में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी। न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही गौरवी इस इवेंट को लेकर खासा उत्साहित हैं और स्पेशल तैयारियां भी कर रही हैं।

गौरवी ने कहा कि मैं 'ले बॉल' को लेकर बहुत रोमांचित हूं और इसमें हिस्सा लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। यह प्रतिष्ठित इवेंट है और इसमें शामिल होने के लिए इन्वाइट मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। इस समय मैं एनवाईसी की तैयारी में जुटी हूं। मैं सितम्बर में शुरू होने वाले एनवाईयू में हिस्सा लूंगी। मैं वॉल्टजिंग की कुछ क्लासेज में जा रही हूं और 'ले बॉल' के लिए शूज और एसेसरीज के बारे में खासी प्लानिंग कर रही हूं। यह इंग्लैंड के 'डेब्यूटेंटस् बॉल' और अन्य यूरोपीय देशों के सोशल सेशन की शुरुआत पर होने वाले बॉल से ज्यादा मॉडर्न वर्जन है।

सीक्रेट रहेगा गाउन

बकौल गौरवी, 'ले बॉल' काफी हद तक इंटरनेशनल इवेंट हो गया है, लेकिन परम्परागत तौर पर यह यूरोपीयन इवेंट था। जब तक 'ले बॉल' नहीं हो जाता, तब तक मेरा गाउन एक सीक्रेट रहेगा। वैसे मेरा फोकस इंडियन कल्चर को रिप्रजेंट करने पर रहेगा। इस इवेंट के जरिए मैं विश्वभर के प्रतिभागियों और दुनियाभर से आने वाले लोगों से मिलने के लिए उत्सुक हूं। एजुकेशन को लेकर इंटरनेशनल एक्सपीरियंस पाने का सपना था। यह इवेंट ऐसे समय पर हो रहा है जब मैं न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई कर रही हूं। मैं दूसरे देशों में भी पढऩे की योजना बना रही हूं। गौरवी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ज्यादा से ज्यादा देशों में ट्रैवल कर अधिक से अधिक एक्सपीरियंस प्राप्त कर इनका इंडिया में उपयोग करना चाहूंगी। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने परिवार की ओर से संस्कृति, कला और सामाजिक उद्देश्यों के लिए बनाए गए ट्रस्टों के कार्यों में कुछ विशेष तरीके से सहयोग दे सकूंगी। मां की तरह शिक्षा और जेंडर इक्वलिटी पर काम करना चाहूंगी।

सामान्य लड़की की तरह रहना चाहती हूं
गौरवी ने कहा कि मेरा अब तक का जीवन अन्य सामान्य बच्चों की तरह रहा है। मेरे परिवार के लोगों ने मुझे नम्र रहना सिखाया है। यह सही है कि रॉयल फैमिली में जन्म लेने पर अतिरिक्त दबाव होता है और यह चुनौती भी है, लेकिन यह एक ऐसी चुनौती है जिसका मैं सम्मान करती हूं। मैं किसी भी अन्य सामान्य लड़की की तरह रहना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे विशेष नजरिए से देखे। मुझे उनसे समृद्ध विरासत और परम्पराएं मिली हैं। मैंने अपने परिवार के बड़े लोगों को शिष्टता और नम्रता के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए देखा है और मैं भी ऐसा ही करना चाहती हूं। मैं अपनी दयालुता, करुणा और नम्रता रखते हुए लोगों पर अपना प्रभाव छोडऩा चाहती हूं।

Story Loader