21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पृथ्वीराज नगर उत्तर: हाईटेंशन के नीचे सड़क,निगम को पता न जेडीए को

-पृथ्वीराज नगर उत्तर का मामला, 500 मीटर में सड़क का हो रहा निर्माण, बनाने वालों का पता नहीं -लोगों ने जेडीए से आगे तक सड़क बनाने को कहा तो जेडीए ने किया इनकार

2 min read
Google source verification
पृथ्वीराज नगर उत्तर: हाईटेंशन के नीचे सड़क,निगम को पता न जेडीए को

पृथ्वीराज नगर उत्तर: हाईटेंशन के नीचे सड़क,निगम को पता न जेडीए को

जयपुर. पृथ्वीराज नगर-उत्तर में हाईटेंशन लाइन के नीचे सड़क बनाने की तैयारी चल रही है। यहां मिट्टी और ग्रेवल डालकर सड़क को समतल कर दिया गया है। करणी पैलेस रोड की हाईटेंशन लाइन के नीचे करीब 500 मीटर में सड़क बनाई जा रही है। आगे भी सड़क बने, इसके लिए जब लोगों ने जेडीए में सम्पर्क किया तो संबंधित अधिकारियों ने सड़क निर्माण से इनकार कर दिया। हैरानी की बात यह है कि इस सड़क निर्माण की जिम्मेदारी न तो जेडीए ले रहा है और न ही ग्रेटर निगम।

पहले निगम बना चुका है सड़क

करणी पैलेस रोड से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइनों के नीचे नगर निगम सड़कों के काम करवा चुका है। हालांकि, पीआरएन निगम सीमा क्षेत्र में नहीं आता है। राजनीतिक दबाव के चलते हाईटेंशन लाइनों के नीचे भी सड़क बना दी गई।

बिल्डर ने बनाई तो जेडीए ने तोड़ी

धावास रोड पर हाईटेंशन लाइन के नीचे बिल्डर ने अपने स्तर पर सड़क का निर्माण करा लिया था। सूचना मिलने पर जेडीए ने उक्त सड़क तोड़ दी थी।

यह है नियम: पृथ्वीराज नगर-उत्तर में हाईटेंशन के नीचे सड़क प्रतिबंधित है। सेफ्टी कॉरिडोर छोड़ने के बाद दोनों और 30-30 फीट की सड़क का प्रावधान है।

यह हो रहा: 30-30 फीट पर लोगों के मकान बने हुए हैं। इन लोगों को जेडीए ने पट्टे भी नहीं दिए। इन्हीं लोगों का हाईटेंशन के नीचे से आना-जाना रहता है।इसलिए प्रतिबंधित: सड़क बनी तो वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी और बारिश के दिनों में हादसा होने की आशंका रहती है।

जेडीए की ओर से सड़क निर्माण का कोई कार्यादेश नहीं है। पीआरएन में हाईटेंशन लाइन के नीचे सड़क बनाना प्रतिबंधित है।

-भवानी सिंह राठौड़, एक्सईएन, जेडीए

हमारा कार्यक्षेत्र नहीं है और न ही निगम वहां पर सड़क बनाता है। निगम की ओर से काम नहीं किया जा रहा है।

-राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, एक्सईएन, ग्रेटर निगम