
राजस्थान में प्रोजेक्ट 'स्माइल' शुरू
-विद्यार्थियों-शिक्षकों को ऑनलाइन पठन-पाठन से जोड़े जाने का प्रोजेक्ट
- प्रोजेक्ट : सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग एंगेजमेंट (स्माइल)
-शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने दी जानकारी
जयपुर। राजस्थान में लॉकडाउन के अवधि में राज्य ( Rajasthan ) के विद्यार्थियों और शिक्षकों ( Teachers and Students ) को ऑनलाइन पठन-पाठन ( Online Studies ) से जोड़े जाने के लिए प्रोजेक्ट सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग एंगेजमेंट (स्माइल) ( Project SMILE ) की शुरुआत ( Started ) की गई है। ( Jaipur News ) शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने सोमवार को बताया कि इसके तहत राज्य के विद्यार्थियों और शिक्षकों के वाट्सएप्प ग्रुप बनाकर उन्हें पढऩे-पढ़ाने की तैयार सामग्री भेजी जाने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला ऐसा राज्य है जहां पर विद्यार्थियों-शिक्षकों को घर बैठे सोशल मीडिया के जरिए पढ़ाई करवाने की यह अनूठी पहल की गई है।
-राज्य में 20 हजार से अधिक वाट्सएप्प ग्रुप्स बनाए
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि प्रोजेक्ट 'स्माइल' के तहत विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सीखने-सिखाने की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के साथ पीईईओ के जरिए राज्य में 20 हजार से अधिक वाट्सएप्प ग्रुप्स बनाए गए हैं। डोटासरा ने बताया कि लॉकडॉउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान नहीं हो, इस दृष्टि से यह पहल की गई है। इसके तहत व्हाट्सएप के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों के लिए दैनिक वीडियो सामग्री प्रतिदिन सुबह नौ बजे सोमवार से ही भेजी जानी प्रारंभ कर दी गई है।
-कक्षा एक से बारह तक के लिए विशेष व्यवस्था
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से बारह तक के लिए वीडियो सामग्री की भी विशेष व्यवस्था की है। शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक विषय के लिए, 30-40 मिनट की सामग्री के विडियो तैयार किए गए हैं। ये विडियो ग्रेड एक-दो, 3 से 5, 6 से 8 और 9 से 12वीं कक्षा स्तर के तैयार किए गए हैं। इस सामग्री की समीक्षा राजस्थान स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग, उदयपुर के विषय विशेषज्ञों की ओर से की गई है। राज्य के विद्यार्थियों और शिक्षकों के वाट्सएप्प ग्रुप के जरिए तैयार सामग्री भेजी जाने की पहल की राज्य सरकार ने की है, जिसका मकसद लॉकडाउन के दौरान बाधित पठन-पाठन के कार्य को निरंतर जारी रखना है।
Published on:
14 Apr 2020 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
