सुबह मंत्री की दिया ज्ञापन, शाम तक जारी नहीं हुए नियुक्ति पत्र जयपुर। फायरमैन भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के बंगले के बाहर धरना शुरू किया। देर रात तक मंत्री के बंगले के बाहर अभ्यर्थी परिजनों के साथ बैठे रहे। आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जल्द नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव भी समर्थन देने पहुंचे। उपेन ने कहा कि सुबह मंत्री से बातचीत भी हुई, उन्होंने आश्वस्त किया था कि शुक्रवार शाम तक आदेश जारी हो जायेंगे। लेकिन आदेश जारी नहीं हुए। अगले तीन दिन अवकाश है। अभ्यर्थी ये लोग नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले पांच दिन एसएस स्वायत्त शासन विभाग के बाहर धरना दे रहे थे।