
पीटीईटी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी
राजकीय डूंगर महाविद्यालयकी ओर से प्रदेश स्तरीय पीटीईटी परीक्षा 8 सितम्बर को दोपहर 11 से 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। समन्वयक डॉ.जीपी सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बीएबीएड और बीएससी,बीएड तथा दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र www.ptetraj2021.com, www.ptetraj2021.org, www.ptetraj2021.net से डाउनलोड कर सकते हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना भिजवा दी गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक लगभग दो लाख अभ्यर्थियों ने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिए हैं। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र तथा एक बॉल पेन साथ लाना होगा। डॉ. सिंह ने अभ्यर्थियों से फेक वेबसाइट से सावधान रहने की अपील की।
जेकेके में एनुअल एग्जिबिशन 'गुलेरी' कल
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के आर्किटेक्चर व डिजाइन स्टूडेंट्स के क्रिएटिव वर्क की प्रदर्शनी
जयपुर ।
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर तथा स्कूल ऑफ डिजाइन एंड आट्र्स के स्टूडेंट्स के क्रिएटिव वर्क की एनुअल एग्जिबिशन 'गुलेरी' शुक्रवार से जवाहर कला केंद्र में आयोजित की जाएगी। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा इसका उद्घाटन करेंगी। दो दिवसीय यह एग्जिबिशन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी,जिसे विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के स्टूडेंट्स व आम नागरिक देख सकेंगे। इस एग्जिबिशन में स्टूडेंट्स के आर्किटेक्चर, प्लानिंग, विजुअल आट्र्स, एनिमेशन, इंटीरियर डिजाइन एवं प्रोडक्ट डिजाइन के कार्यों व उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। इन रचनाओं को शीट, मॉडल,एनिमेशन, वीडियो आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
Published on:
01 Sept 2021 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
