
pcc jaipur
जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री दरबार शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 27 मार्च से पीसीसी मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुंच सकेंगे, जहां मौके पर ही उनकी शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
पीसीसी में मंत्री दरबार का शेड्यूल तैयार
सूत्रों की माने तो प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में फिर से शुरू होने वाले मंत्री दरबार का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है और जल्द ही शेड्यूल जारी करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले जिन मंत्रियों का नंबर मंत्री दरबार में नहीं आ पाया था उन मंत्रियों को इस बार पहले बुलाया जा रहा है।
सप्ताह में 3 दिन होगी जनसुनवाई
प्रदेश कांग्रेस में आयोजित होने वाले मंत्री दरबार में सप्ताह में 3 दिन सोमवार से बुधवार जनसुनवाई कार्यक्रम होंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की और आमजन की सुनवाई करने के लिए मंत्री दरबार का आयोजन होगा।
इससे पहले कोरोना की पहली लहर से पूर्व तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के समय मंत्री दरबार शुरू किया गया था। उसके बाद कोरोना की तीसरी लहर से पहले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में मंत्री दरबार शुरू हुआ था और अब तीसरी बार मंत्री दरबार फिर से शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
मंत्र दरबार शुरू करने की एक वजह यह भी
दरअसल मंत्री दरबार फिर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुरू करने की एक वजह यह भी है कि बीते माह बिड़ला सभागार में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मंत्रियों पर कार्यकर्ताओं के काम नहीं करने के आरोप लगाए थे। कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी भांपते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री दरबार शुरू करने के निर्देश दिए थे।
Published on:
16 Mar 2022 09:47 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
