13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का जयपुर दौरा हुआ रद्द

Effect of Priyanka's detention: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का आज जयपुर दौरा रद्द हो गया है। वे सवेरे 11 बजे स्टेट प्लेन से जयपुर आने वाले थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में चन्नी के सम्मान में लंच का कार्यक्रम रखा था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Oct 05, 2021

jaipur

Charanjit Singh Channi

राहुल सिंह Effect of Priyanka's detention: जयपुर। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का आज जयपुर दौरा रद्द हो गया है। वे सवेरे 11 बजे स्टेट प्लेन से जयपुर आने वाले थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोपहर में चन्नी के सम्मान में लंच का कार्यक्रम रखा था। सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी को किसानों के मामले में हिरासत में लेने के बाद पंजाब सीएम ने अपना कार्यक्रम निरस्त करने का फैसला किया। सूत्रों के अनुसार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अपने किसी पारिवारिक कार्यक्रम का निमंत्रण देने सीएम गहलोत से मिलने वाले थे।

जल बंटवारे पर हो सकती हैं वार्ता—

सूत्रों के अनुसार दोपहर में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच पंजाब और राजस्थान के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर भी चर्चा हो सकती थी। ये मसला होने पर पंजाब से लगते जिले गंगानगर और हनुमानगढ़ में किसानों को राहत मिलती । गहलोत और पंजाब सीएम चन्नी के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई सियासी मायने निकाले जा रहे थे। अब ये दौरा निरस्त हो गया है। कांग्रेस ने हाल ही में अमरिंदर सिंह को हटाकर चन्नी को पंजाब सीएम बनाया है। वे दलित वर्ग से आते है और आने वाले पंजाब के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इसके जरिए दलितों को आकर्षित करना चाह रही है।