16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80-90 वर्ष के बुजुर्ग लगातार कर रहे राहुल संग कदमताल, कम उम्र के नेताओं की बिगड़ती दिखी चाल

कांग्रेस के युवा नेताओं-कार्यकर्ताओं को मात देते दिखे उम्रदराज जोशीले बुजुर्ग राहुल गांधी के साथ 80-90 साल से अधिक आयु के लोग भी कर रहे कदमताल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vikas Jain

Dec 15, 2022

bharat_jodo_4.jpg

विकास जैन

जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जहां कई उम्रदराज राजनेता लगातार चलने में हांफ रहे हैं, वहीं 80 और 90 वर्ष से अधिक आयु के कुछ बुजुर्ग लगातार राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहे हैं। दर्जनों ऐसे लोग इस यात्रा में शामिल हैं, जो मीलों सफर राहुल के साथ तय करने के साथ ही दिन भर में उनसे भी अधिक पैदल चल रहे हैं।

मंगलवार को सवाईमाधोपुर के सूरवाल में मध्यप्रदेश निवासी करूणाप्रसाद मिश्रा दोपहर करीब 1.45 बजे ही पैदल यात्रा के लिए निकल पड़े। पत्रिका संवाददाता को उन्होंने अपनी उम्र 88 वर्ष बताई। इस उम्र में ऐसी कदमताल वह भी राहुल से पहले शुरू करने का सवाल पूछा...तो जवाब मिला कि राहुल तो वीवीआईपी हैं...उनके साथ तो बड़ा तामझाम है..हमारा क्या है हम तो चल पड़े..अपना सफर तय कर लेंगे। उन्होंने कहा कि उनका नेहरू के समय से गांधी परिवार और कांग्रेस से जुड़ाव है। पूरी यात्रा के दौरान मौजूद लोगों में अधिक उर्जावान नजर आ रहे यह बुजुर्ग सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। कई बार वे दौड़ लगाते हुए मीडिया वैन में भी चढ़ते रहे। उनके प्रति लोगों का जुड़ाव ऐसा है कि जहां हर कोई नहीं पहुंच पाता, वहां भी उन्हें कोई नहीं रोकता। मिश्रा ने बताया कि राहुल भी उनसे बात कर चुके हैं, उन्होंने उन्हें बस में बैठने के लिए कहा..लेकिन वे नहीं बैठे। अब कितना पैदल चलोगे..इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इसकी गणना नहीं करेंगे...उनका काम सिर्फ चलते जाना है।

कांग्रेस से जुड़े पुराने संस्मरण सुना रहे कई बुजुर्ग

यात्रा के दौरान पैदल चल रहे जयपुर के कांग्रेस नेता प्रदेश यात्री गिरिराज खंडेलवाल और शरद खंडेलवाल से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया कि यात्रा में उनके साथ 90 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग भी चल रहे हैं। जिनका जोश कई युवाओं को भी नतमस्तक कर रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक यात्री राजेन्द्र भट्ट पूरे जज्बे से चलते हुए वे नेहरू, सोनिया और गांधी परिवार से जुड़े संस्मरण और काविताएं भी यात्रियों से साझा कर रहे हैं।

युवा बोले....यात्रा से दिनचर्या बनी संयमित

मध्यप्रदेश से आए 19 वर्ष आयु के राजेश गोयल ने बताया कि वे लगातार चल रहे हैं। दोपहर में उनके साथ लंच कर रही कोलाकाता की होइमि ने कहा कि यात्रा के दौरान खान-पान और दिनचर्या पूरी तरह आदर्शवादी और संयमित हो गई है। सुबह और शाम को समय से चाय-नाश्ता और भोजन की आदत पहले नहीं थी, लेकिन अब इसे आगे भी कायम रखेंगे।