22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, चिरंजीवी योजना को बताया चमत्कार

-बुधवार शाम जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती मरीजों से चिरंजीवी योजना को लेकर की थी बात, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सदा चिरंजीवी राजस्थान'

less than 1 minute read
Google source verification
rahul_gandi_11100000.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार शाम को अचानक राजधानी के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और मरीजों से प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही चिरंजीवी योजना को लेकर बात की।

राहुल गांधी भर्ती मरीजों के पास गए और चिरंजीवी योजना में उन्हें क्या-क्या इलाज फ्री मिल रहा है उसकी जानकारी ली। इस दौरान राहुल गांधी करीब 1 घंटे तक अस्पताल में रहे। राहुल गांधी ने चिकित्सकों से भी चिरंजीवी योजना को लेकर चर्चा की।

इसके बाद राहुल गांधी ने अपने अस्पताल दौरे को लेकर ट्विटर पर भी पोस्ट करते हुए चिरंजीव योजना को चमत्कारी योजना बताया।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मरीज और उनके परिवारों के चेहरे पर सुकून में इसका असर साफ दिखा। भारत की सबसे बेहतरीन मुफ्त इलाज की इस पहल ने लाखों लोगों की जिंदगियां बदल दी हैं।हमारे घोषणा पत्र में वादा किया गया है इस क्रांतिकारी योजना में इलाज की राशि अब 25 लाख से बढ़कर 50 लख रुपए कर दी गई है।

राजस्थान के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का बड़े से बड़ा और महंगे से महंगा इलाज सरकार की जिम्मेदारी है। अंत में राहुल ने लिखा, 'कांग्रेस फिर से' "सदा चिरंजीवी राजस्थान"।

दौरे के सियासी मायने
इधर राहुल गांधी के चिरंजीवी योजना को लेकर किए गए अस्पताल के दौरे के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो जिस तरह से मंगलवार को घोषणा पत्र में चिरंजीवी बीमा 25 लाख से बढ़कर 50 लाख रुपए किया गया है, उससे कहीं न कहीं इस योजना के जरिए पार्टी मतदाताओं को साधना चाहती है। यही वजह है कि पार्टी थिंक टैंक ने राहुल गांधी का अस्पताल दौरा अचानकर प्लान करवाया है।