
राहुल का भाषण कमजोर गणित, दिशाहीन दर्शन शास्त्र और बेसिर पैर आरोपों का मेल दिखा-अरुण सिंह
जयपुर।
भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के विकास की बात कभी नहीं करते और उल—जुलूल वक्तव्य से ही अपना काम चलाते है। वे एक बार फिर लिखा लिखाया और रट रटाया भाषण अपरिपक्वपूर्ण तरीके से देकर चले गए, जिससे स्वयं कांग्रेसी दुखी रहते है।
उनके भाषण में कमजोर गणित, दिशाहीन दर्शन शास्त्र और बेसिर—पैर आरोपो का मेल दिखा।कांग्रेसी नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने राजस्थान में हो रहे महिला अत्याचार, अपराध , यूवाओं की बेकद्री पर एक शब्द भी नहीं बोलकर यह साबित कर दिया कि "अपना काम बनता- भाड़ में जाए जनता"। तीन साल पहले प्रदेश के किसानो दस दिन में कर्जामाफी का वादा झूंठा साबित हो चुका है। क्या राहुल गांधी की एक से दस तक की गिनती खत्म नहीं हुई ? कांग्रेस का राजनीतिक रोडमैप ही यही है कि "झूठ बोलो आगे बढ़ो"। इसी सिद्धांत के बल पर कांग्रेस मे लगातार गिरावट आ रही है और उसका जनाधार कम हो रहा है।
महंगाई हटाओ नहीं, नरेंद्र मोदी हटाओ रैली
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह कांग्रेस की महंगाई विरोधी नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हटाओ की रैली थी। इसका मतलब है कि वो नरेंद्र मोदी को कमजोर नहीं कर रहे हैं देश के गरीब लोगों के मसीहा को हटाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी आपके पेट में दर्द कर रहा है, इसलिए नरेंद्र मोदी हटाओ रैली करते तो ज्यादा अच्छा होता। कटारिया ने रैली को फेल बताया और कहा कि पहले कहा दो लाख फिर कहा एक लाख, मगर जब मैदान की 30 हजार क्षमता थी तो क्या एक सीट पर दो लोगों को बैठाया था
राहुल गांधी हिंदू, हिंदुत्ववाद और राष्ट्रवाद के खिलाफ-पूनियां
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने चूरू में मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने ना भर्तियों पर कहा और ना महिलाओं की अस्मत की सुरक्षा के बारे में कुछ बोला। उल्टे राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्ववादी की अजीबोगरीब व्याख्या की। सब जानते हैं कि हिंदू जीवन पद्धति है, हिंदू और हिंदुत्ववादी होना यह किसी भी भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि हिंदुवादी थे महाराणा प्रताप, शिवाजी, महाराजा सूरजमल, जिन्होंने मुगलों के खिलाफ संघर्ष किया। बहुत सारे नाम और अनाम शहीद थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया। हिंदू और हिंदुवादी होने का हम सब को गर्व है, राहुल ने जिस तरीके से विभाजित करने की कोशिश की, उससे ऐसा लगता है, कि राहुल गांधी हिंदुओं के खिलाफ हैं, हिंदुत्ववाद और राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं।
Published on:
12 Dec 2021 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
