फिर फिसल गई राहुल गांधी की जुबान, दो बार सुधारनी पड़ी भूल
जयपुरPublished: Jan 29, 2020 09:31:58 am
जयपुर के अलबर्ट हॉल पर हुई कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली ( Yuva Aakrosh Rally ) में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi Rally ) की जुबान एक बार फिर से फिसल गई। भाषण के दौरान राहुल गांधी की जुबान दो बार फिसली...


Yuva Aakrosh Rally Jaipur
जयपुर। जयपुर के अलबर्ट हॉल पर हुई कांग्रेस की युवा आक्रोश रैली ( Yuva Aakrosh Rally ) में राहुल गांधी ( Rahul Gandhi Rally ) की जुबान एक बार फिर से फिसल गई। भाषण के दौरान राहुल गांधी की जुबान दो बार फिसली। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी बात सही करने की कोशिश की। पहली बार जुबान तब फिसली, जब राहुल युवाओं की ताकत के विषय में बोल रहे थे। राहुल ने कहा, पूरी दुनिया इस बात को मानकर चलती है कि हिंदुस्तान का युवा केवल हिंदुस्तान को नहीं बल्कि देश को बदल सकता है। इसके बाद तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि देश नहीं दुनिया को बदल सकता है। दूसरी बार नोटबंदी पर कटाक्ष के दौरान जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, आठ साल के बच्चे से पूछो कि बेटा नोटबंदी से फायदा हुआ या नुकसान हुआ तो बच्चा कहेगा कि फायदा हुआ। फिर उन्होंने तुरंत संभालते हुए कहा कि फायदा कहां हुआ, नुकसान हुआ।