scriptरेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, किराए में 30 प्रतिशत तक होगी बचत | Rail train ticket will be cheaper as before | Patrika News
जयपुर

रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, किराए में 30 प्रतिशत तक होगी बचत

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बीते साल कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान यात्री ट्रेनों को ‘स्पेशल’ का दर्जा दिया था, जिसकी वजह से इन ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई थी। अब इसमें यात्रियों को राहत मिलने जा रही है।

जयपुरNov 17, 2021 / 10:30 am

santosh

जयपुर। कोरोना के अनलॉक के दौर में एक बार फिर रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बीते साल कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान यात्री ट्रेनों को ‘स्पेशल’ का दर्जा दिया था, जिसकी वजह से इन ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई थी। अब इसमें यात्रियों को राहत मिलने जा रही है।

रेलसेवाओं को स्पेशल से सामान्य रेलसेवा के रूप में चलाने के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेल सेवाओं को कोरोना प्रभावित होने से पूर्व के स्तरों पर लाने के लिए रेलसेवाओं को चरणबद्ध रूप से सामान्य संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना के दिशानिर्देशों की पालना भी करवाई जा रही है।

किराए में राहत
उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 32 जोड़ी होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराए में परिवर्तित कर दिया गया है। साथ ही रेलसेवाओं के नम्बरों को भी सामान्य करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 4 जोड़ी रेलसेवाओं के नम्बर स्पेशल रेलसेवा से परिवर्तित कर सामान्य कर दिए गए हैं। चूंकि यह प्रक्रिया समस्त भारतीय रेलवे पर की जानी है, अतः नम्बरों के परिवर्तन का कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। रेल यात्रियों के लिए होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं के किराए में राहत देते हुए सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराया लिया जा रहा है।

यह है होलीडे स्पेशल रेलसेवाएं
गाड़ी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, गाड़ी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल,गाड़ी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल,गाड़ी संख्या 02940/02939, जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल, गाड़ीसंख्या 04817/04818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल, गाड़ी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक , गाड़ी संख्या 04854/04853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, गाड़ी संख्या 04864/04863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल , गाड़ी संख्या 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल, गाड़ी संख्या 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल ,गाड़ी संख्या 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल, गाड़ी संख्या 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल , गाड़ी संख्या 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल, गाड़ी संख्या 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल, गाड़ी संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल, गाड़ी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल , गाड़ी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल , गाड़ी संख्या 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल, गाड़ी संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेश, गाड़ी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल, गाड़ी संख्या 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल, गाड़ी संख्या 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल, गाड़ी संख्या 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल शामिल हैं।

कोहरे में निरस्त की गई ट्रेनें भी होगी शुरू
यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए हाल ही कोहरे के मौसम में रद्द रेलसेवाओं का रद्दीकरण भी निरस्त किया गया है। कोहरे के कारण रद्द की गई बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एवं दिल्ली सराय-जोधपुर-दिल्ली सराय रेलसेवाओं का रद्दीकरण निरस्त किया है। गाड़ी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का बीकानेर से दिनांक एक दिसंबर से 28 फरवरी तक (90 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय से दिनांक तीन दिसंबर से दो मार्च तक (90 ट्रिप) तक समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22421/22422, दिल्ली सराय-जोधपुर- दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा का दिल्ली सराय से दो दिसंबर से एक मार्च तक (90 ट्रिप) एवं जोधपुर से तीन दिसंबर से दो मार्च तक (90 ट्रिप) तक समय-सारणी अनुसार संचालित होगी।

Home / Jaipur / रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, किराए में 30 प्रतिशत तक होगी बचत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो