scriptहोली पर रेलवे का बिहार-यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा, यात्रियों के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन | Railways' big gift to the people of Bihar-UP on Holi Howrah-Khatipur special train will run from Rajasthan for the passengers | Patrika News
जयपुर

होली पर रेलवे का बिहार-यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा, यात्रियों के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train : होली पर रेलवे ने बिहार, यूपी और बंगाल के यात्रियों के लिए हावड़ा से राजस्थान के खातीपुरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

जयपुरMar 21, 2024 / 10:40 am

Supriya Rani

holi_special_train.jpg

Indian Railway : होली पर रेलवे ने बिहार, यूपी और बंगाल के यात्रियों के लिए हावड़ा से राजस्थान के खातीपुरा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हावड़ा-खातीपुर ट्रेन तकरीबन 30 घंटे में खातीपुरा पहुंचाएगी। इस बीच इसका ठहराव बिहार-यूपी-बंगाल के कई जगहों पर भी रहेगा। हावड़ा खातीपुरा स्पेशल ट्रेन (एक तरफा) होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा चलाया जाएगा।

 

 

 

गाड़ी संख्या 03007, हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) स्पेशल (एक तरफा) हावड़ा से 23 मार्च दोपहर 2:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 17:00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इस दौरान ये ट्रेन रविवार सुबह 5:35 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी और यहां से सुबह 5:40 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूण्डला, आगराफोर्ट, बांदीकुई व दौसा समेत कई स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 20 स्वीपर कोच और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

Home / Jaipur / होली पर रेलवे का बिहार-यूपी के लोगों को बड़ा तोहफा, यात्रियों के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो