2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain & hailstorm alert in Rajasthan: सर्दी और होगी प्रचंड! 7 जिलों में बारिश- ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट… जानिए कौनसे जिलों में बारिश, ओलों की पड़ेगी मार

प्रदेश में जयपुर समेत 7 जिलों में कल बारिश और कहीं कहीं ओले गिरने की आशंका के चलते मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी

2 min read
Google source verification
dense fog in Rajasthan

जयपुर। हिमालय तराई क्षेत्र समेत पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उत्तरी सर्द हवाओं से प्रदेश के मैदानी इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से 18 से ज्यादा जिलों में आज घना कोहरा छाने और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी है। जयपुर समेत 7 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीती रात शेखावाटी अंचल समेत कई क्षेत्रों में पारे में गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः नश्तर जैसी पुरवाई सर्द हवा की चुभन, बारिश- ओलावृष्टि… जानें कौनसे संभागों के लिए आया अलर्ट

शेखावाटी अंचल में मौसम सर्द, कोहरा
अंचल के कई इलाकों में बीती रात पारा सामान्य से कम रहा और कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल रहे। वहीं सुबह अंचल में घना कोहरा छाए रहने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। सीकर में बीती रात पारा 6.6, पिलानी 5.7 और फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः जयपुर का ये रास्ता बनेगा आईकॉनिक, 145 करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य; डिप्टी CM ने ली बैठक

कहां कितना रात का तापमान
बीती रात प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा सामान्य से 4-5 डिग्री तक ज्यादा रहा लेकिन सर्द हवा के कारण ठिठुरन महसूस हुई। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज हुआ। बीती रात चूरू 5.0, श्रीगंगानगर 6.5, संगरिया 4.3,माउंटआबू 3.0, अलवर 8.4, अजमेर 11.5, भीलवाड़ा 12.8, जयपुर 13.0, कोटा 14.9, चित्तौड़गढ़ 12.2, डबोक 14.0, धौलपुर 12.1, अंता बारां 14.6, डूंगरपुर16.7, सिरोही 8.7, बाड़मेर 11.2, जैसलमेर 8.5, जोधपार 12.5, फलोदी 8.8, बीकानेर 8.8 और जालोर में 12.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः पारे में उतार चढ़ाव, गलन से नहीं राहत… जानें किन इलाकों में दो दिन अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

18 में यलो, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत 18 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कल जयपुर समेत अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर और पाली जिले में मेघगर्जन संग बारिश व ओलावृष्टि की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।