
राजस्थान गतका टीम घोषित.. टीम जालंधर रवाना
जयपुर. राजस्थान गतका एसोशिएशन के महासचिव सोनू यादव ने बताया की 4 और 5 जून 2023 को सीकवाल जालंधर पंजाब मे नाइंथ ओंकार नेशनल गतका कप के लिए चिड़ावा के मंड्रेल्ला रोड स्थित विवेकानंद पब्लिक सेकेंडरी स्कूल मे ट्रायल कैंप रखा गया जिसमे खेल प्रदर्शन के आधार पर निमन् खिलाडियों का चयन किया गया राकेश प्रजापत,जसप्रीत, जसप्रीत सिंह, दपिन्दर सिंह, हर्मनप्रीत सिंह,जशनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, पुनीत, हर्षित रुहिल, दिव्यांशु, शुभम, लक्ष्य रूहिल, दीक्षांत ,नवीन, पंकज, धर्मेंद्र टीम कोच विक्रम सिंह! राज्य संघ के अध्यक्ष शिवराज सिंह शक्तावत ने बताया गतका गेम भारतीय ओलंपिक संघ एवं युवा खेल मंत्रालय भारत सरकार के 37 नेशनल गेम में शामिल किया गया है तथा खेलो इंडिया एवं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भी शामिल है! राज्य संघ के सभी पदाधिकारियों एव्ं खिलाडियों ने गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव बलजिंर्द सिंह तोर का आभार प्रकट किया जिनके अथक प्रयासों से गतका खेल को 37वीं ओलंपिक नेशनल खेलो में शामिल किया गया।
Published on:
04 Jun 2023 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
