31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: RAS के 11 अधिकारियों का प्रमोशन, बनाए गए IAS; देखें लिस्ट

RAS Promoted To IAS: राजस्थान प्रशासनिक सेवा(आरएएस) कैडर के 11 अधिकारियों का बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) में प्रमोशन हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan: 11 RAS officers promoted to IAS, see list

जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा(आरएएस) कैडर के 11 अधिकारियों का बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) में प्रमोशन हो गया है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने प्रमोशन सूची जारी की है। प्रमोशन को लेकर पिछले दिनों राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय कार्मिक विभाग को नाम भेजे गए थे। मुख्य सचिव सुधांश पंत और राज्य कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव हेमंत गेरा ने डीओपीटी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नामों पर चर्चा की थी, बैठक के दौरान ये नाम फाइनल कर लिए गए थे। आरएएस से आईएएस बने अधिकारियों को राजस्थान कैडर अलॉट किया है।

ये बने आरएएस से आईएएस

शाहीन अली, आकाश तोमर, अरुण कुमार, मनीष गोयल, मातादीन मीना, कमलराम मीना, केसरलाल मीना, हिम्मत सिंह बारहठ, पुरुषोत्तम शर्मा, देवाराम सैनी और अजय असवाल हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Govt: भजनलाल सरकार ने पलटा पिछली गहलोत सरकार का एक और फैसला, जानिए क्यों