21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : चुनाव की तिथि की घोषणा होने से पहले 19 डिप्टी एसपी के तबादले

Rajasthan DGP Transfers 19 DSPs : राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते पुलिस विभाग में राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के डिप्टी एसपी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तबादला आदेश कार्यालय महानिदेश पुलिस, राजस्थान की ओर से जारी किए गए हैं। कई अधिकारियों के जिले बदल दिए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan DGP Transfers 19 DSPs

Rajasthan DGP Transfers 19 DSPs

Rajasthan DGP Transfers 19 DSPs : राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके चलते पुलिस विभाग में राजस्थान पुलिस सेवा (Rajasthan Police Service) (आरपीएस) (RPS) के डिप्टी एसपी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। तबादला आदेश कार्यालय महानिदेश पुलिस, राजस्थान की ओर से जारी किए गए हैं। कई अधिकारियों के जिले बदल दिए गए हैं।

किसे कहां मिली तैनाती
कार्यालय महानिदेश पुलिस की ओर से जारी आदेश के अनुसार :

-बलवीर सिंह मीणा-वृत्ताधिकारी अरनोद, जिला प्रतापगढ़

-मंगलेश चुण्डावत-उप पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, सी आईडी-सीबी, जयपुर

-निसार खान-उप पुलिस अधीक्षक, कारागर विभाग जयपुर

-भवानी सिंह इन्दा-वृत्ताधिकारी कोटा शहर प्रथम, जिला कोटा शहर

-जुल्फीकार अली-उप पुलिस अधीक्षक, आबकारी विभाग

-गोमाराम जाट-वृत्ताधिकारी, श्रीडूंगरगढ़, जिला बीकानेर

-राजूराम चौधरी-वृत्ताधिकारी पाली ग्रामीण, जिला पाली

-सचिन शर्मा-वृताधिकारी चित्तौडग़ढ़ ग्रामीण, जिला चित्तौडग़ढ़

-सुदर्शन पालीवाल-वृताधिकारी गढ़ी, जिला बांसवाड़ा

-बृजेश कुमार-उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला सवाई माधोपुर

-राजीव कुमार परिहार-उप पुलिस अधीक्षक, सिविल राइट्स, पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर

-राजेंद्र सिंह-वृत्ताधिकारी अजीतगढ़, जिला नीमकाथाना

-चन्द्र पुरोहित-उप पुलिस अधीक्षक यातायात, जिला नागौर

-सत्यनारायण यादव-उप पुलिस अधीखक, सीआईडी, एसएसबी, मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ, जयपुर

-नरेन्द्र दायमा-सहायक पुलिस आयुक्त, (पश्चिम) जोधपुर आयुक्तालय

-चांदमल-वृत्ताधिकारी पश्चिम, जिला उदयपुर

-रूप सिंह इन्दा-वृत्ताधिकारी दूदू, जिला दूदू

-देशराज कुलदीप-वृत्ताधिकारी कामां, जिला डीग

-जोगेन्द्र सिंह को उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला चित्तौडग़ढ़ लगाया गया है।