
15 से 20 विधायकों के टिकट काट सकती है भाजपा, जयपुर शहर में कई नेताओं के टिकटों पर संकट
जयपुर। चुनावी मोड में आ चुकी भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी है। दोनों प्रदेशों में कई केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी टिकट दिया गया है। मगर पार्टी ने अभी तक राजस्थान में प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि पार्टी जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।
पार्टी सूत्रों की माने तो 15 से 20 विधायकों के टिकट कट सकते हैं। इसमें उम्रदराज विधायक भी शामिल हैं। यही नहीं जयपुर जिले की भी कई सीटों पर प्रत्याशी बदलने की तैयारी है। इनमें कुछ विधायक भी शामिल हैं। इस सूची में 'ए' और 'डी' श्रेणी में शामिल सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे। कोर कमेटी की बैठकों में भी इन सीटों पर चर्चा हो चुकी है।
फूंक-फूंक कर कदम रख रही है पार्टी
भाजपा के लिए राजस्थान बहुत महत्वपूर्ण है। जिन प्रदेशों में चुनाव होने वाले है, उनमें राजस्थान ही एकमात्र प्रदेश है, जहां भाजपा को जीत की सर्वाधिक उम्मीद है। यही वजह है कि पार्टी यहां फूंक—फूंककर कदम आगे बढ़ा रही है और टिकटों की घोषणा में समय लगाया जा रहा है।
'ए' और 'डी' श्रेणी की सीटों पर घोषित होंगे प्रत्याशी
पार्टी सूत्रों की मानें तो पहली सूची में उन्हीं सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे, जहां पार्टी लगातार तीन चुनाव जीतती आ रही है और जिन सीटों पर लगातार तीन चुनावों से पार्टी को हार का सामना करना पड़ रहा है। यानि 'ए' और 'डी' श्रेणी में शामिल सीटें।
'ए' श्रेणी की सीटें
बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, अलवर शहर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण(एससी), ब्यावर, नागौर, सोजत, पाली, बाली, सूरसागर, सिवाना, भीनमाल, रेवदर(एससी) उदयपुर, राजसमंद, आसींद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंज मंडी, झालरापाटन और खानपुर।
'डी' श्रेणी की सीटें
सरदारपुरा, लक्ष्मणगढ़, सपोटरा, दांतारामगढ़, कोटपुतली, झुंझुनूं, सांचौर, बाड़मेर शहर, फतेहपुर, खेतड़ी, नवलगढ़, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, लालसोट, सिकराय, टोडाभीम, बाड़ी, वल्लभनगर, बागीदोरा और बस्सी।
Published on:
26 Sept 2023 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
