29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : दो माह बाद फिर बदला छह जिलों का स्वरूप, खाजूवाला-छत्तरगढ़ फिर बीकानेर में

Rajasthan Election 2023: राज्य सरकार ने स्थानीय मांग व विरोध के साथ राजनीतिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए दो माह पहले बनाए तीन नए जिलों व तीन पुनर्गठित जिलों की सीमा में भी बदलाव किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Oct 08, 2023

photo_6129659926671374739_x.jpg

जयपुर। Rajasthan Election 2023: राज्य सरकार ने स्थानीय मांग व विरोध के साथ राजनीतिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए दो माह पहले बनाए तीन नए जिलों व तीन पुनर्गठित जिलों की सीमा में भी बदलाव किया है। शुक्रवार को तीन नए जिलों की घोषणा की गई थी। जिलों के पुनर्गठन को लेकर सबसे बडा बदलाव अनूपगढ़ जिले से खाजूवाला तहसील व छत्तरगढ़ उपखण्ड को अलग करके किया है, शनिवार को इन दोनों क्षेत्रों को वापस बीकानेर जिले में मिला दिया गया।

यह भी पढ़ें : BJP के टिकट दावेदारों के लिए नए दिशा-निर्देश हुए जारी, कार्यालय में जमघट लगाने पर भी मिली ये हिदायत
बीकानेर: फिर 9 उपखण्ड और 11 तहसील
राज्य सरकार की ओर से शनिवार को बीकानेर जिले का पुनर्गठन कर संशोधित अधिसूचना जारी की। इसमें 9 उपखण्ड और 11 तहसील शामिल किए गए हैं, इनमें बीकानेर उपखण्ड व तहसील, लूणकरनसर उपखण्ड व तहसील, नोखा उपखण्ड में नोखा व जसरासर तहसील, पूगल उपखण्ड व तहसील, श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड व तहसील, कोलायत उपखण्ड में कोलायत और हदा तहसील, बज्जू उपखण्ड व तहसील, छत्तरगढ़ उपखण्ड व तहसील, खाजूवाला उपखण्ड व तहसील शामिल है।

अनूपगढ़: अब 4 उपखण्ड व 5 तहसील
पुनर्गठित अनूपगढ़ जिले में 4 उपखण्ड व 5 तहसील रखे गए हैं। इनमें अनूपगढ़ उपखण्ड व तहसील, रायसिंहनगर उपखण्ड व तहसील, श्रीबिजयनगर उपखण्ड व तहसील, घड़साना उपखण्ड में घड़साना व रावला तहसील शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : BJP उम्मीदवारों की हाईलेवल लॉबिंग, दिल्ली नहीं अब नागपुर के चक्कर लगा रहे टिकट दावेदार, जानें बड़ी वजह

यहां भी किया बदलाव
- करौली व गंगापुर सिटी जिले का पुनर्गठन कर करौली की हिण्डौन सिटी तहसील के पटवार मंडल कुढावल, बौंल, जौंल एवं बदलेरा खुर्द को गंगापुर सिटी की टोडाभीम तहसील के बौंल भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त में शामिल किया गया है।

- अलवर व कोटपूतली-बहरोड़ जिलों का पुनर्गठन कर अलवर की थानागाजी तहसील के पटवार मंडल बसई जोगीयान को कोटपूतली बहरोड़ की नारायपुर तहसील में शामिल किया है।