
राजस्थान को लेकर भाजपा में जारी है बैठकों का दौर, उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले नड्डा और जोशी
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अचानक भाजपा में राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा थोड़ी देर बाद राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नाम पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक करने वाले हैं। लेकिन, इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdip Dhankar) से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मी को बढ़ा दिया है।
आपको याद दिला दें कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) उपराष्ट्रपति धनखड़ के लगातार राजस्थान दौरे पर सवाल उठाते हुए यहां तक कह चुके हैं कि उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को चुनावी राज्य में इतने ज्यादा दौरे नहीं करने चाहिए। शनिवार को राजधानी दिल्ली में दिन भर बैठकों का दिलचस्प दौर जारी रहा। अलवर से लोकसभा सांसद महंत बालकनाथ ने पहले राजस्थान चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की।
उनके बाद केंद्रीय मंत्री एवं राज्य में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister Arjun Meghwal) ने प्रल्हाद जोशी से मुलाकात की। मेघवाल के जोशी के आवास से निकलने के बाद वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhra Raje) उनसे मिलने के लिए पहुंची। वसुंधरा को अपने आवास पर ही इंतजार करने के लिए कहकर प्रल्हाद जोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे।
उसके बाद नड्डा और जोशी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। बाद में जेपी नड्डा को उपराष्ट्रपति आवास पर छोड़कर प्रल्हाद जोशी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस बीच राजस्थान भाजपा के प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी कोर ग्रुप की बैठक के लिए जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं।
-आईएएनएस
Published on:
30 Sept 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
