scriptRajasthan Election: पीएम मोदी आज भरेंगे हुंकार, नागौर और भरतपुर में जनसभा | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Election: पीएम मोदी आज भरेंगे हुंकार, नागौर और भरतपुर में जनसभा

राजस्थान के रण में शनिवार को भाजपा के कई रणबांकुरे हुंकार भरेंगे। पार्टी के सुपर स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी दो सभाएं होंगी। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहि कई केंद्रीय मंत्री भी सभा और प्रचार के जरिए भाजपा को जिताने की अपील करेंगे।

जयपुरNov 18, 2023 / 10:58 am

Umesh Sharma

Rajasthan Election: पीएम मोदी आज भरेंगे हुंकार, नागौर और भरतपुर में जनसभा

Rajasthan Election: पीएम मोदी आज भरेंगे हुंकार, नागौर और भरतपुर में जनसभा

राजस्थान के रण में शनिवार को भाजपा के कई रणबांकुरे हुंकार भरेंगे। पार्टी के सुपर स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी दो सभाएं होंगी। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहि कई केंद्रीय मंत्री भी सभा और प्रचार के जरिए भाजपा को जिताने की अपील करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली सभा सुबह 11 बजे भरतपुर के कॉलेज मैदान में होगी। भाजपा के लिए यह संभाग बहुत महत्वपूर्ण है। 2018 के चुनाव में पार्टी को इस संभाग में बहुत बुरी हार मिली थी। इसके बाद पीएम की नागौर में सभा होगी। पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर बीकानेर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.05 बजे लोक देवता वीर तेजाजी की जन्म स्थली खरनाल पहुंचेंगे। हेलीपेड से कार में सवा 3 बजे वीर तेजाजी मंदिर पहुंचकर तेजाजी महाराज के दर्शन व पूजा करेंगे। इसके बाद 3.45 बजे खरनाल से रवाना होकर 4.05 बजे नागौर के मिर्धा कॉलेज में बनाए गए हेलीपेड पर उतरेंगे। वहां से कार में स्टेडियम में आयोजित होने वाली चुनावी सभा में पहुंचेंगे। पीएम यहां करीब 5 बजे तक रहेंगे और दस विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से वापस बीकानेर के लिए रवाना होंगे।

मोदी चौथी बार आ रहे नागौर

प्रधानमंत्री मोदी चौथी बार नागौर आ रहे हैं। इससे पहले वे 28 नवम्बर 2018 को नागौर आए थे और स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित किया था। उससे पहले अप्रेल 2014 में जायल में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। उससे पहले जब वे गुजरात के सीएम थे, 28 नवम्बर 2013 को खींवसर विधानसभा क्षेत्र के कुचेरा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित किया था। गत 28 जुलाई को पीएम मोदी का खरनाल आने का कार्यक्रम बना था, लेकिन बाद में स्थगित हो गया।

 

यह भी पढ़ें
-

Rajasthan Election: जयपुर के परकोटा में मोदी का रोड शो, 19 सीटों को साधेंगे प्रधानमंत्री

https://youtu.be/h3QoXwvD0uY

 

नड्डा की दो सभा, एक बैठक

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुबह 11.10 बजे जैन वाटिका, पीपाड़ सिटी में जनसभा होगी। दोपहर 12.40 बजे खेल मैदान औसियां, दोपहर 2.50 बजे जोधपुर के आईटीआई सर्किल के पास एक होटल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दोपहर 2.30 बजे झोटवाड़ा में जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 3 बजे राजापार्क गुरुद्वारा में अरदास, दोपहर 3.45 बजे आदर्श नगर चुनाव कार्यालय में सामाजिक संवाद करेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की दोपहर 12 बजे फतेहपुर के डाबड़ी में जनसंकल्प सभा होगी।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Election: पीएम मोदी आज भरेंगे हुंकार, नागौर और भरतपुर में जनसभा

ट्रेंडिंग वीडियो