21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: विधानसभा में वीरांगानओं से मिले राठौड़, कहा: गूंगी बहरी सरकार के मुंह पर इससे बड़ा तमाचा नहीं हो सकता

सांसद किरोड़ीलाल मीणा के नेतृत्व में धरने पर बैठी वीरांगनाएं, उपनेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में उठाया मामला

Google source verification

जयपुर। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में मंगलवार को पुलवामा हमले की वीरांगनाएं धरने पर बैठी। उनका आरोप है कि शहीदों के परिजन के लिए राज्य सरकार ने जो पैकेज घोषित किया था। प्रतिमाएं लगाने के वायदे किए थे, वे चार साल बाद भी पूरे नहीं हो पाए हैं। वीरांगनाओं के धरने पर बैठने के मामले को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विधानसभा में उठाया।

राठौड़ ने विधानसभा में कहा विधानसभा के गेट नंबर छह पर पुलवामा शहीद की वीरांगनाएं धरने पर बैठी है। राज्य सरकार ने वीरांगनाओं के पैकेज की घोषणा की, लेकिन कोई वायदा पूरा नहीं हुआ। यह संवेदनशील मामला है। वीरांगनाओं का धरने पर बैठना शहादत का अपमान है। उन्हें बुलाकर बात की जाए और धरना समाप्त किया जाए।

राठौड़ इसके बाद विधानसभा गेट नंबर छह पर भी पहुंचे। यहां वीरांगनाओं से मिलकर उन्होंने कहा कि मैंने विधानसभा में यह मामला उठाया है। सरकार वीरांगनाओं को इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि गूंगी बहरी सरकार पर इससे बड़ा तमाचा नहीं हो सकता कि शहादत का ऐसा अपमान हो रहा है और वीरांगनाओं को धरने पर बैठना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सदन में फिर इस मामले को उठाउंगा और सरकार को मजबूर करेंगे कि वे इनसे वार्ता करें।