20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह की अध्यक्षता में हुआ मंथन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद बुधवार शाम को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
nadda_shah.jpg

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के एक दिन बाद बुधवार शाम को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे। हवाई अड्डे पर राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के कई नेताओं ने शाह और नड्डा का स्वागत किया। हवाई अड्डा से दोनों नेता सीधे एक होटल पहुंचे जहां इसी साल के अंत में राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ।

सीपी जोशी, वसुंधरा राजे सहित कई नेता बैठक में मौजूद
अमित शाह, जेपी नड्डा और बिएल संतोष की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक एक निजी होटल में शुरू हुई। हालांकि, बैठक पहले पार्टी मुख्यालय में प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रहलाद जोशी, अरुण सिंह, नितिन पटेल, कुलदीप बिश्नोई, विजय रहाटकर चंद्रशेखर, सतीश पूनिया, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और नारायण पंचारिया बैठक में मौजूद रहे। आज की इस बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम और जीत की रणनीति पर मंथन हुआ। साथ ही चुनाव प्रबंधन कार्यक्रम को लेकर भी मंथन हुआ। परिवर्तन यात्रा की समीक्षा भी की गई। एक ऐसे चेहरे पर भी चर्चा हुई, जिनके दोबारा संगठन से जुडऩे के लम्बे समय से कयास लगाए जा रहे हैं।

श्राद्ध से पहले आ सकती है उम्मीदवारों की सूची
चर्चा है कि भाजपा की पहली सूची श्राद्ध से पहले आ सकती है। शाह और नड्डा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख लोगों से भी मिल सकते हैं। दोनों नेताओं का गुरुवार सुबह वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक इनका यह दौरा संगठन और संघ दोनों ही नजरिए से महत्वपूर्ण है।